39 वर्षीय दीपिका पादुकोण के लिए प्रेग्नेंसी नहीं थी आसान, मुश्किल में रहे आखिरी दो महीने, बताया बेटी का नाम तय करने में... 

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बताया कि प्रेग्नेंसी के आखिरी के दिनों में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी और मदरहुड पर की बात
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर 2024 में बेटी दुआ पादुकोण सिंह के पेरेंट्स बने हैं, जिसके बाद से उनका परिवार अपनी राजकुमारी की देखभाल में बिजी हैं. हालांकि अब दीपिका पादुकोण काम पर लौट चुकी हैं. वहीं अपनी बेटी दुआ के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में मैरी क्लेयर के साथ इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की. वहीं उन्होंने बताया कि फैमिली शुरू करने पर रणवीर सिंह का कैसा रिएक्शन था और प्रेग्नेंसी के आखिरी दो महीने में उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

दीपिका पादुकोण ने याद किया कि रणवीर सिंह ने उनसे प्रेग्नेंसी पर कहा, ये तुम्हारी बॉडी है. हां ये दोनों का फैसला है लेकिन यह तुम्हारी बॉडी है, जिसे इससे गुजरना है तो जब भी तुम तैयार हो. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दो महीने लग गए बेटी का नाम रखने में. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह था कि हम पहले बच्चे को अपनी बाहों में लें, उसे इस नई दुनिया को देखने दें जिसमें वह आई है, उसके व्यक्तित्व को थोड़ा विकसित होने दें." 

दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी का नाम दुआ रखने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह को रात  में फोन किया जब वह सेट पर थे और उन्होंने हां कहा. जबकि प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं प्रेग्नेंसी के आठवे और नौंवे महीने में बहुत मुश्किलों से गुजरी. 

Advertisement

गौरतलब है कि 1 नवंबर 2024 को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का नाम रिवील किया था. इसके साथ उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक सूट में दुआ के पैर नजर आ रहे थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय’? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी