दीपिका पादुकोण के 'लुकिंग लाइक ए wow' से लेकर आराध्या के माथे तक, साल 2023 में वायरल हुए सितारों के ये वीडियो

आपको बताते हैं साल 2023 के कुछ ऐसे वीडियोज जो सितारों की मस्ती और अलबेले अंदाज के कारण खूब पसंद किए गए. आप भी देखिए और बताइए कि आपका फेवरेट कौन सा वायरल वीडियो रहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

साल 2023 में जिस तरह स्टार्स अपनी हिट फिल्मों की वजह से चर्चा में रहे उसी तरह अपनी हिट फिल्मों के लिए भी सुर्खियों में रहे. इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, विक्की कौशल जैसे सितारे तो शामिल हैं ही इनके अलावा दो ऐसे स्टार किड भी शामिल हैं जिन्होंने लोगों को हैरान किया. आपको बताते हैं साल 2023 के कुछ ऐसे ही वीडियोज के बारे में जो सितारों की मस्ती और अलबेले अंदाज के कारण खूब पसंद किए गए. आप भी देखिए और बताइए कि आपका फेवरेट वीडियो कौन सा रहा.

जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव

एक फैशन डिजाइनर के वायरल ट्रेंड पर दीपिका पादुकोण ने भी जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉउ बोलकर वीडियो शेयर किया. जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया. इस ट्रेंड को बाद में सभी ने फॉलो किया.

Advertisement
Advertisement

कियारा सिद्धार्थ वेडिंग 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेडिंग मस्ती भी खूब पसंद की गई. जिसमें दोनों का खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज दिखाई दिया. इसके अलावा वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें एक फ्रेम में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान नजर आए और साथ में दिखे फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो. एक दूसरे के लिए बेहद अनजान सी दोनों की बॉडी लेंग्वेज खूब वायरल हुई.

Advertisement
Advertisement

 वरुण धवन कंट्रोवर्सी

छाए तो वरूण धवन भी रहे. जिन्होंने एक स्टेज शो में अपनी शानदार एनर्जी का एग्जामप्ल पेश किया. इस शो में उन्होंने गीगी हदीद को ही अपनी गोदी में उठा लिया. ये मौका था NMACC की ओपनिंग का.

फैन के साथ सनी देओल का व्यवहार 

इन प्यारे वीडियोज के बीच सनी देओल का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो अपने फैन के साथ पहले तो सेल्फी लेते नजर आते हैं और फिर झल्ला कर कहते हैं कि फोटो तो ले.

 परिणीति राघव की शादी

शादियों की फेहरिस्त में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का वीडियो भी शामिल है. जिनका क्यूट अंदाज खूब पसंद किया गया.

वायरल हुए ये सेलिब्रेटी किड

 आराध्या बच्चन एनुअल फंक्शन

सितारों के ये अंदाज तो खूब वायरल हुए. इनके साथ ही आराध्या बच्चन का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. आराध्या बच्चन की एक्टिंग तो दमदार लग ही रही है, इसी के साथ उनका माथा देखकर भी फैन्स ने खूब कमेंट्स किए.

 रणबीर आलिया की राहा का फर्स्ट अपीरियंस

क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी बेटी राहा की  झलक दिखाई. जिसे फैन्स ने खूब प्यार दिया.

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS
Topics mentioned in this article