दीपिका पादुकोण का मास्टरस्ट्रोक, कल्कि और स्पिरिट से आउट होने की खबरों के बीच बनीं अपकमिंग फिल्म में योद्धा, फैंस बोले- क्वीन

अल्लू अर्जुन, एटली के शानदार कोलाब  AA22XA6 में दीपिका पादुकोण को शामिल किया गया है, जिसका ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका पादुकोण का मास्टरस्ट्रोक, कल्कि और स्पिरिट से आउट होने की खबरों के बीच बनीं अपकमिंग फिल्म में योद्धा, फैंस बोले- क्वीन
Deepika Padukone New Movie: अल्लू अर्जुन एटली के साथ दीपिका पादुकोण ने मिलाया हाथ
नई दिल्ली:

तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म के निर्माता, जिसका नाम एटली है, ने शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फिल्म की टीम में स्वागत किया. फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर लिखा, "रानी विजय के लिए आगे बढ़ रही है! आपका स्वागत है @deepikapadukone #TheFacesOfAA22xA6. #AA22xA6 - सन पिक्चर्स की शानदार कृति. @alluarjun @Atlee_dir #SunPictures #AA22 #A6" इसका ऐलान एक वीडियो के साथ किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एटली दीपिका पादुकोण से मिल रहे हैं और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाते दिख रहे हैं. क्लिप में फिल्म में दीपिका पादुकोण के मोशन कैप्चर वाले हिस्से की झलक भी दिखाई गई है. दृश्य इस बात का आभास देते हैं कि दीपिका पादुकोण एक रानी की भूमिका निभा रही हैं, जो घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस फिल्म से पहले ही काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि यह किसी भी अन्य फिल्म की तरह नहीं होगी, इस पर विश्व स्तरीय विशेषज्ञ काम करेंगे. बता दें कि सन पिक्चर्स ने कुछ समय पहले फिल्म के बारे में एक घोषणा वीडियो जारी किया था, जिसमें फिल्म पर काम करने वाले कई विश्व स्तरीय तकनीशियनों ने स्क्रिप्ट के बारे में अपने विचार शेयर किए गए थे.

'आयरन मैन 2' और 'ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स' जैसी फिल्मों में काम करने वाले जाने-माने वीएफएक्स सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन ने कहा, "मैंने अभी-अभी स्क्रिप्ट पढ़ी है और मैं कह सकता हूं कि मेरा सिर अभी भी घूम रहा है." इस क्लिप में अल्लू अर्जुन स्पेक्ट्रल मोशन के अध्यक्ष माइक एलिजाल्डे से बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें स्क्रिप्ट कैसी लगी. 

माइक एलिजाल्डे ने जवाब देते हुए कहा, "यह स्क्रिप्ट वाकई मेरे द्वारा पढ़ी गई किसी भी स्क्रिप्ट से अलग है. यह मेरे द्वारा बनाई जाने वाली सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट है." अकादमी पुरस्कार विजेता और फ्रैक्चर्ड एफएक्स के कलात्मक निदेशक और सीईओ जस्टिन रैले ने कहा, "स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए, मैं सभी जीवों की संभावनाओं और सभी अलग-अलग चरित्र संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हूं." 

लोला वीएफएक्स के सह-मालिक विलियम राइट एंडरसन ने कहा, "मैं इसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि उनका विजन क्या करता है. कहानी अविश्वसनीय है." निर्माता दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म एक ऐसी फिल्म होगी जिसकी सार्वभौमिक अपील होगी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ की ये तस्वीर आपको परेशान कर देंगी | NDTV India