गाना हिट कराने की गारंटी हैं दीपिका पादुकोण, लिस्ट देखकर हो जाएगा यकीन

इसमें कोई शक नहीं कि कैसे दीपिका पादुकोण अपने हर गाने में मेन अट्रैक्शन जोड़ती हैं और उनकी मैग्नेटिक मौजूदगी और सिंपल अट्रैक्शन इन ट्रैक्स में जिंदगी भर देता है जिससे ये तुरंत दर्शकों के फेवरेट बन जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

कुछ गाने खासतौर से से होली के के मौसम में एक दम त्योहार का मूड सेट करने वाले होते हैं. पिछले कुछ समय में एक नाम इन सेलिब्रेशन की धुनों का दूसरा नाम बन गया है - दीपिका पादुकोण. जबकि वह एक ग्लोबल आइकन हैं गर्व से अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में देश का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके लगातार शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफ की जाती है. पिछले कुछ सालों में पॉपुलर गानों के साथ दीपिका के जुड़ाव ने त्योहार के मौसम की क्वीन के तौर पर उनकी पोजीशन को मजबूत किया है और वह इसकी हकदार भी हैं! 

बलम पिचकारी - ये जवानी है दीवानी
"बलम पिचकारी" की वायरल धुनों से लेकर जहां गाने की सेटिंग पूरी तरह से नैना और बन्नी के अपने दोस्तों के साथ होली खेलने पर बेस्ड थी जो अब तक बेशक 'होली एंथम' रहा है.

मोहे रंग दो लाल - पद्मावत
"मोहे रंग दो लाल" ये गाना तो ऐसा तो आपकी रूह में उतर जाता है. इसे आप अगर भक्ति के रंग में डूबकर देखें तो एक अलग ही अहसास होता है. इस गाने में दीपिका पद्मावती के रोल में हैं जो अपने गालों पर लाल रंग का लगाते हुए मेवाड़ के राजा को चिढ़ाती है. शाहिद कपूर मेवाड़ के राजा के रोल में थे.

लहू मुंह लग गया - गोलियों की रास लीला रामलीला
संजय लीला भंसाली की सदाबहार क्लासिक 'राम लीला' का मंत्रमुग्ध कर देने वाला "लहू मुंह लग गया" भी होली में बजाए जाने वाले सबसे यादगार गानों में से एक माना जाता है. गाने में रणवीर और दीपिका अब तक के सबसे सेंशुअस अंदाज में होली खेलते नजर आ रहे हैं.

बेशरम रंग-पठान
हालांकि यह आपका नॉर्मल होली गाना नहीं है लेकिन गाने में शाहरुख खान के साथ दीपिका की मौजूदगी इसे एक नए लेवल पर ले जाती है और उनका करिश्मा, एनर्जी और एरर फ्री डांसिंग हर फ्रेम में लाइफ भर देती है इससे यह हर होली प्लेलिस्ट का एक अहम हिस्सा बन जाता है.

अब इसमें कोई शक नहीं कि कैसे दीपिका पादुकोण अपने हर गाने में मेन अट्रैक्शन जोड़ती हैं और उनकी मैग्नेटिक मौजूदगी और सिंपल अट्रैक्शन इन ट्रैक्स में जिंदगी भर देता है जिससे ये तुरंत दर्शकों के फेवरेट बन जाते हैं. दीपिका जिस भी गाने से जुड़ती हैं वह रातों-रात सनसनी बन जाता है. किसी ट्रैक में उनकी मौजूदगी ही उसकी सफलता की गारंटी देती है. क्योंकि फैन्स बेसब्री से उनके अगले डांस नंबर का इंतजार करते हैं.

Advertisement

एक बात साफ है चाहे वह चंचल रूप में रंगों की बौछार कर रही हों या अपने स्टाइल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हों होली के गानों पर दीपिका का असर है और इसमें कोई शक नहीं है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'