प्रेग्नेंसी न्यूज के बाद पहली बार दीपिका पादकुोण ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट, 6 तस्वीरों में क्या दिखा बेबी बंप?

Deepika Padukone New Instagram Post: दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी पोस्ट के बाद कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर फैंस की नजरें टिक गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेग्नेंसी पोस्ट के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर किया नया इंस्टाग्राम पोस्ट
नई दिल्ली:

फाइटर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) ने दो दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस को चौंका दिया था. वहीं पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ उन्होंने सितंबर 2024 में पहले बच्चे के स्वागत करने की गुड न्यूज के बाद वह एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फैंस दीपिका पादुकोण का बेबी बंप ( Deepika Padukone Baby Bump) ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण ने छह तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह पति रणवीर सिंह के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में कपल को ब्लैक एंड वाइट लुक में देखा जा सकता है. रणवीर सिंह जहां ऑल वाइट सूट में डैशिंग लग रहे हैं तो वहीं दीपिका ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रह हैं. दोनों एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. 

दूसरी तस्वीर में दीपिका पादुकोण कैमरे की तरफ पीठ किए हुए पोज देते हुए नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर क्लोजअप शॉट है, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है. चौथी तस्वीर में भी दीपिका कैमरे की तरफ देख तो रही हैं हालांकि वह पीछे मुड़ते हुए पोज देती नजर आ रही है.  पांचवी तस्वीर भी एक खूबसूरत क्लोजअप शॉट है. जबकि छठी तस्वीर में कपल कैमरे की तरफ देखकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने भले ही कोई कैप्शन ना दिया हो. लेकिन फैंस और सेलेब्स ने कमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने लिखा, क्लासिक ब्यूटी. एक यूजर ने लिखा, पॉवर कपल ऑफ बॉलीवुड. दूसरे यूजर ने लिखा, प्रेग्नेंसी ग्लो रियल है. तीसरे यूजर ने लिखा, दीपिका जूनियर और रणवीर जूनियर. चौथे यूजर ने लिखा, आपका बेबी बंप देखने का इंतजार रहेगा. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी की कमेंट में भरमार देखने को मिली है. 

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'