Deepika Padukone को 18 साल की उम्र में मिली थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की सलाह, एक्ट्रेस ने बताई 'सबसे खराब एडवाइस'

बॉलीवुड की शांति यानी दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में रिलीज हुई थी. दीपिका ने चौंकाने वाले ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपिका पादुकोण ने किया यह खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की शांति यानी Deepika Padukone की फिल्म ‘गहराइयां' हाल ही में रिलीज हुई थी. रिश्तों के ताने-बाने को लेकर बुनी गई यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, और इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे नजर आए थे. दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों में शाहरुख खान के साथ पठान और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर है. लेकिन इसके साथ उनका एक इंटरव्यू इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने खुद को मिली खराब और अच्छी सलाह के बारे में जानकारी दी है. दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम' से करियर की शुरुआत की थी.

दीपिका पादुकोण को मिली थी ब्रेस्ट इम्प्लांट की सलाह | Deepika Padukone Got Breast Implant Advice

हाल ही में फिल्मफेयर के ताजा इंटरव्यू में Deepika Padukone से पूछा गया था कि आप को अब तक की सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह क्या मिली है. इस पर दीपिका पादुकोण ने बताया, ‘शाहरुख खान ने मुझे बेस्ट एडवाइस दी थी और मैंने उनसे बहुत सीखा है. मुझे आज तक की सबसे बेशकीमती सलाह उन्हीं से मिली है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ काम करो जिनके साथ तुम्हें लगे कि अच्छा समय गुजार सकोगी क्योंकि जब आप फिल्म बना रहे होते हैं उस समय भी जिदंगी जी रहे होते हैं, कुछ अच्छी यादें संजो रहे होते हैं और एक अनुभव ले रहे होते हैं. मुझे आज तक की सबसे खराब एडवाइस ब्रेस्ट इम्प्लांट की मिली थी. मैं 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी.' 

'गहराइयां' फिल्म रिलीज के बाद पोज देते नजर आएं स्टार कास्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India