पहली बार बेटी दुआ के साथ बाहर निकलीं दीपिका पादुकोण, ये वीडियो देख फैन्स का दिल भी हुआ गार्डन गार्डन

बेटी दुआ के साथ दीपिका पहली बार मीडिया के कैमरे में स्पॉट हुई हैं. दीपावली पर दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की और उसका नाम बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेटी के साथ निकले वेकेशन पर
नई दिल्ली:

हिन्दी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शुक्रवार (8 नवंबर) को अपनी बेटी दुआ के साथ दिखाई दीं. मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आईं. दीपिका के साथ उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी थे. पूरा परिवार एक साथ अपनी पहली छुट्टी मनाने के लिए रवाना हुए हैं. दीपिका और दुआ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. तस्वीरों में 'पीकू' स्टार कैजुअल ड्रेस में दिख रही हैं जबकि रणवीर सिंह गुलाबी रंग की हुडी पहने दिखाई दिए.

एक वायरल वीडियो में रणवीर और दीपिका एयरपोर्ट से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी बच्ची को सीने से लगाया हुआ है. इस कपल के साथ उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पर देखे गए. जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. फैन्स नन्हीं पादुकोण की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया, “हे भगवान, किस तरह से दीपिका ने दुआ को पकड़ा है.” जबकि दूसरे ने लिखा, “हमारी बच्ची दुआ पादुकोण सिंह.”

बेटी दुआ के साथ दीपिका पहली बार मीडिया के कैमरे में स्पॉट हुई हैं. दीपावली पर दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की और उसका नाम भी बताया. दोनों ने एक पोस्ट में लिखा, "दुआ पादुकोण सिंह: 'दुआ' का मतलब प्रार्थना है. दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. खुशखबरी की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा, "बेबी गर्ल का स्वागत है."

रणवीर और दीपिका 2013 में ब्लॉकबस्टर फिल्म "राम लीला" के सेट पर करीब आए. दोनों ने 2018 में इटली में सात फेरे लिए. एक्ट्रेस ने इसी साल मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. दीपिका के अपने पहले बच्चे की उम्मीद करने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तब फैलने लगी जब 77वें बाफ्टा अवार्ड्स में कमर को ढके हुए उनकी तस्वीर खींची गईं.
 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS