दीपिका पादकोण या रेखा, बेटी दुआ की मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं एक्ट्रेस तो फैंस ने कर दी तुलना, बोले- 5 मिनट लग गए...

सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी शो में दीपिका पादकोण का लुक देख फैंस सुपरस्टार रेखा से तुलना करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rekha Lookalike: दीपिका पादुकोण के लेटेस्ट लुक की सुपरस्टार रेखा से हुई तुलना
नई दिल्ली:

दीपिका पादकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं, जो फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. लेकिन शोज में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बेटी दुआ की मां बनने के बाद सब्यसाची के 25वीं एनिवर्सरी शो में रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनका लुक चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नहीं सामने आए वीडियो को फैन पेज द्वारा शेयर करने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा से करने लगे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उनके लुक में उन्हें रेखा की झलक दिख रही है. 

फैनपेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोनोक्रोमैटिक वाइट टेलर्ड पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ दीपिका ने नेकलेस और रुबी और हीरे का चोकर और क्रॉस पेंडेंट पहना था. वहीं एक हैडबैंड लगाया हुआ था. इस लुक को देखते ही फैंस ने उन्हें अल्टीमेट क्वीन, मदरहुद की मदर, आइकॉनिक का टैग दे दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके लुक को देख उन्हें रेखा से तुलना करनी शुरू कर दी हैं. 

Advertisement

सुपरस्टार रेखा जो अक्सर एयरपोर्ट और पार्टी में इस तरह के लुक में स्पॉट की गई हैं. ऐसे ही लुक में दीपिका पादकोण को देख फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. लेकिन मुझे 5 मिनट लगे उन्हें पहचानने में कि वह दीपिका है या नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने सोचा वह रेखा हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, दीपिका पादकोण रेखाफाइट हैं ऑफिशियली. 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर सिंह 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ पादुकोण सिंह के पेरेंट्स बने थे. वहीं कपल ने क्रिसमस और न्यू ईयर बेटी के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई थी. हालांकि सिंघम अगेन के बाद दोनों स्टार्स बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. जबकि फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Donald Trump Talks: राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर हुई बात