दीपिका पादुकोण की 'कॉकटेल' को हुए नौ साल, एक्ट्रेस बोलीं- वेरोनिका मेरे लिए हमेशा खास रहेगी...

दीपिका पादुकोण ने 13 साल के करियर में कई किरदारों और यादगार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है. एक परफॉर्मेंस जो दीपिका के करियर का टर्निंग पॉइंट है, वह है 'कॉकटेल' में 'वेरोनिका' का किरदार निभाना.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपिका पादुकोण की 'कॉकटेल' को नौ साल पूरे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 13 साल के करियर में कई किरदारों और यादगार परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है. एक परफॉर्मेंस जो दीपिका के करियर का टर्निंग पॉइंट है, वह है 'कॉकटेल (Cocktail)' में 'वेरोनिका' का किरदार निभाना. 'कॉकटेल' के बाद, अभिनेत्री ने कई अन्य यादगार किरदार और शानदार प्रदर्शन दिए है. फिल्म की रिलीज के 9 साल पूरे हो गए है, ऐसे में दीपिका ने बीते दिनों को याद किया और कॉकटेल के अपने 'टर्निंग पॉइंट' के बारे में साझा किया. 

दीपिका पादुकोण की 'कॉकटेल' को 9 साल पूरे

'कॉकटेल' के बारे में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Cocktail) ने साझा किया, 'मैंने हमेशा माना है कि जब आप अपने हर किरदार में खुद का एक छोटा सा हिस्सा डालते हैं, तो आप उस करैक्टर का एक हिस्सा हमेशा अपने साथ रखते हैं. वेरोनिका हमेशा मेरे द्वारा निभाए गए सबसे खास पात्रों में से एक रहेगी; जिसने मेरे लिए प्रोफेशनली रूप से बहुत कुछ बदल दिया है और मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया है.'

वेरोनिका दीपिका के लिए क्यों है खास

यह याद करते हुए कि उन्होंने वेरोनिका के रोल के लिए कैसे तैयारी की, दीपिका पादुकोण ने बताया, 'जब मुझे पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट दी गई तो मैंने मान लिया कि यह मीरा के करैक्टर (डायना पेंटी द्वारा निभाया गया) के लिए थी. इम्तियाज अली ने एक दिन मुझे फोन किया और मुझसे वेरोनिका की पटकथा फिर से पढ़ने का अनुरोध किया. कुछ दिनों के बाद उस पर कुछ विचार करने के बाद, मैं समझ गई कि उनका क्या मतलब था. जबकि मेरे पेट में बटरफ्लाइज़ उड़ रही थीं, मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं वह कर पाती जो मैंने किया होता अगर होमी अदजानिया साथ नहीं होते. उन्होंने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और मुझे विश्वास दिलाया कि मैं कुछ गलत नहीं कर सकती. उस विश्वास के साथ, हम एक ऐसा कैरेक्टर बनाने में सक्षम थे जो हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा.'

Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण मामले को लेकर CM Yogi का आया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article