दीपिका पादुकोण के 35वें जन्मदिन पर सितारों ने दी बधाई, आलिया भट्ट ने बताया 'प्रेरणा' तो प्रभास ने कही यह बात

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)के जन्मदिन पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रभास (Prabhas) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने भी पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को बधाइयां दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जन्मदिन पर दी बॉलीवुड सितारों ने बधाइयां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों ने भी उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Birthday) ने फिल्मी दुनिया में 'ओम शांति ओम' फिल्म के जरिए कदम रखा था, लेकिन आज बॉलीवुड में उनका अलग ही बोल-बाला है. दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रभास (Prabhas) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने भी पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को बधाइयां दी हैं. 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "डीपी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा से ही खूबसूरती और मजबूती की प्रेरणा रही हैं. आपको मेरा ढेर सारा प्यार." आलिया भट्ट की तरह ही कैटरीना कैफ ने भी दीपिका की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेर की. उन्होंने बधाइयां देते हुए लिखा, "जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो दीपिका पादुकोण. आपके जीवन में खुशी, प्यार और शांति की कामना करती हूं."

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपना नाम कमाने वाले प्रभास (Prabhas) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की. उन्होंने दीपिका को बधाई देते हुए लिखा, "सबसे खूबसूरत सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो." बता दें कि प्रभास जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस से फिल्म निर्माता बनीं रेणुका शहाणे ने भी दीपिका पादुकोण को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, "आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, यह साल सफलता, प्यार और खुशियों से भरा रहे."
 

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi