‘पठान’ के बिकिनी विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं इसकी परवाह नहीं करती

टाइम मैगजीन के मुख्य पृष्ट पर हाल में जगह बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्होंने अपने 15 साल के करियर में ‘‘लगातार राजनीतिक निशाने पर रहने’’ को लेकर कभी परवाह नहीं की. पत्रिका के मुख्य पृष्ट वा दीपिका मटमैले रंग का पैंट-सूट पहने हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
‘पठान’ के बिकिनी विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

टाइम मैगजीन के मुख्य पृष्ट पर हाल में जगह बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्होंने अपने 15 साल के करियर में ‘‘लगातार राजनीतिक निशाने पर रहने'' को लेकर कभी परवाह नहीं की. पत्रिका के मुख्य पृष्ट वा दीपिका मटमैले रंग का पैंट-सूट पहने हुए हैं और उन्होंने पैरों में जूते-चप्पल नहीं पहनी हुई. इस तस्वीर के साथ ही पत्रिका में ‘‘ वैश्विक स्टार : दीपिका पादुकोण दुनिया को ला रही हैं बॉलीवुड में'' शीर्षक प्रकाशित है.

अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका को दिए अपने साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कथित तौर पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने के लिए ‘‘पद्मावत'', अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘‘छपाक'' की रिलीज के दौरान जेएनयू छात्रों के प्रति एकजुटता जताकर और हाल में ‘पठान' फिल्म के गीत ‘‘बेशरम रंग'' में एक पाकिस्तानी जासूस के रूप में ‘‘भगवा'' बिकिनी पहनकर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर हुए विवादों पर बात की. पत्रिका में छपे लेख के अनुसार जब दीपिका से ‘‘लगातार सियासी तौर पर निशाने पर रहने'' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘‘लंबा विराम'' लिया.

सैतीस वर्षीय अभिनेत्री ने पत्रिका से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मुझे इसके बारे में कुछ महसूस होना चाहिए या नहीं. लेकिन सच्चाई यह है कि मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं.'' लेख में अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह भारत का समय है.'' विज्ञापनों तथा संगीत वीडियो में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा ने सीमाओं के दायरे को लांघ दिया है और भारतीय हर जगह मौजूद हैं. इसलिए आप जहां भी जाते हैं आपको प्रसिद्धि मिलती है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का समय है. हमारी जड़ों, हमारी विरासत, हमारे इतिहास के साथ एक भारत है लेकिन एक नया और युवा भारत भी है जो उभर रहा है. अगर ये दोनों भारत एक साथ आते हैं तो इस वक्त वे मुझे वाकई आकर्षक लग रहे हैं.'' भारत ने 2023 एकेडमी अवॉर्ड्स में दो पुरस्कार जीते थे. एसएस राजमौली की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘‘आरआरआर'' के गीत ‘‘नाटु नाटु'' को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला और ‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स'' को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (लघु विषय) की श्रेणी में ऑस्कर मिला.

Advertisement

दीपिका ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें एक गीत तथा एक वृत्तचित्र के लिए ऑस्कर से खुश हो जाना चाहिए. मैं उम्मीद करती हूं कि हम इसे एक अवसर की शुरुआत होने के रूप में देखे.'' दीपिका ने अपने पति तथा सह-अभिनेता रणवीर सिंह के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि एक आम धारणा है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों का करियर शादी करते या बच्चे होते ही खत्म हो जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने (सिंह) हमेशा मुझे, मेरे सपनों और मेरी महत्वाकांक्षाओं को आगे रखा है.'' वह बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ उन भारतीय लोगों की सूची में शामिल हो गयी है जो टाइम पत्रिका में जगह बना चुके हैं. वह 2018 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और कैब कंपनी ओला के सह-संस्थापक भावेश अग्रवाल के साथ टाइम मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल थीं.

Advertisement

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: North India में गर्मी का कहर! 20 शहरों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान | April | IMD