रंग पर सवाल उठा रहे लोगों को दीपिका का मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 'मन का काला इंसान देखता है रंग में धर्म', पुराना VIDEO वायरल

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीपिका की बिकिनी के केसरी रंग पर भी सवाल खड़े किए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर भगवा रंग को लेकर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दीपिका का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. हाल ही में फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ, जिसमें दीपिका के लुक और उनके रिवीलिंग कपड़ों को लेकर खूब आलोचना हुई. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर सींस और ड्रेस नहीं बदले गए तो वे राज्य में मूवी रिलीज नहीं होने देंगे. वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीपिका की बिकिनी के केसरी रंग पर भी सवाल खड़े किए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर भगवा रंग को लेकर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. 

वहीं शाहरुख-दीपिका के फैन्स का कहना है कि दीपिका पहले भी इस रंग के कपड़े पहनकर आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. ऐसे में इस बार ही बवाल क्यों मच रहा है. इस बीच दीपिका का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है, यह वीडियो दीपिका की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का है, जो रंग को धर्म से जोड़ रहे लोगों को करारा जवाब है. दरअसल, इस फिल्म के एक सीन में दीपिका ने कहा था, 'ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग को चुन लिया है, पर रंग का तो कोई धर्म नहीं होता. इंसान का मन काला जरूर हो जाता है जो उसे हर रंग में भी धर्म दिखाई देता है'. यूजर्स फिल्म के इसी क्लिप को शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

इसके आगे दीपिका कहती हैं, 'दुर्गा को मूर्ति को सजाते वक्त हरे रंग का चूड़ा, हरे रंग का शॉल और हरे रंग की चोली पहनाते हैं. दरगाह में बड़े-बड़े पीर फकीरों की मजार पर केसरिया रंग की चादर चढ़ाते हैं, तब तो रंग का ख्याल नहीं आता'. बता दें, पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनाया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: CM Yogi के मंत्री Sanjeev Gond के वीडियो के पीछे की असली खबर | Khabron Ki Khabar