दीपिका पादुकोण की बड़ी उपलब्धि, 'ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड' पाने वाली पहली इंडियन एक्टर बनीं

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच द्वारा 'बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' के लिए फिल्म बिरादरी में उनकी उपलब्धियों के लिए ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2021 हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच द्वारा 'बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' के लिए फिल्म बिरादरी में उनकी उपलब्धियों के लिए ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2021 हासिल किया है. ग्लोबल अवार्ड 2021, को इस वर्ष 3000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए है. जूरी के लिए विजेताओं को शॉर्ट-लिस्ट करना कठिन था क्योंकि सभी नामांकनों का अपने-अपने क्षेत्र में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. दीपिका इंडस्ट्री में एकमात्र भारतीय अभिनेता होने के नाते यह पुरस्कार जीतने में सफल रहीं है. वह एक वैश्विक आइकन हैं, जो न केवल अपने फैशन स्टेटमेंट से बल्कि अपनी फिल्मों और परफॉर्मेंस स्किल्स से अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. भारत में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में जानी जाने वाली, दीपिका ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलतापूर्वक अपना नाम कमाया है. 

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को साल 2018 में टाइम मैगज़ीन ने दुनिया भर के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक का नाम दिया था. वह सूची में स्थान हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनीं थी. एक साल बाद, दीपिका को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 26वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसके साथ वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनी थी.

Advertisement

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वैराइटी की लगातार दूसरी बार 'इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट' में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री थीं, जो दुनिया भर में मनोरंजन में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाती है. इन वर्षों में, दीपिका ने सभी को अपनी आवाज़ सुनाई है, जिसने वैश्विक प्रभाव पैदा किया है, फिर चाहे वह उनकी फिल्म चॉइस हो या उनका फाउंडेशन 'लिव लव लाफ'.

Advertisement

यह भी देखें: एयरपोर्ट पर सितारे
 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर क्या बोली JDU? | NDTV India