Deepika Padukone Makes History: ना आलिया भट्ट, ना रश्मिका मंदाना ना प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनका हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम (Hollywood Walk of Fame) पर सितारा चमकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deepika Padukone Creates History: दीपिका पादुकोण वॉक ऑफ फेम पर नजर पाने वाली इकलौती इंडियन एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वाकई बॉलीवुड की क्वीन हैं, और उनकी बादशाहत सरहदों से परे है. अपने दमदार अभिनय और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान से दीपिका ने न सिर्फ भारत में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी अपनी खास पहचान बनाई है. वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल आइकन हैं, जिन्होंने बार-बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गर्व महसूस कराया है. एक बार फिर दीपिका ने भारत का नाम रोशन किया है, जब हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम (Deepika Padukone Hollywood Walk of Fame) पर स्टार से सम्मानित किया. ये और भी खास बन जाता है क्योंकि दीपिका इस सम्मान को पाने वाली एकमात्र भारतीय बनी हैं. इस तरह से हमारी इंडियन सुपरस्टार अब एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टैनली टुच्ची, डेमी मूर और कई मशहूर ग्लोबल आर्टिस्ट्स की इस साल की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.

दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के बीच दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. जहां कई ग्लोबल सितारों को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में शामिल किया गया है, वहीं दीपिका इस सम्मान को पाने वाली इकलौती भारतीय बनी हैं. इस कामयाबी के साथ दीपिका न सिर्फ भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर देश की मौजूदगी और प्रभाव को भी मज़बूती से साबित कर रही हैं.

Advertisement

दीपिका ने कई बार देश का नाम रोशन किया है। 2018 में उन्हें टाइम मैगज़ीन ने दुनिया की 100 सबसे असरदार लोगों में शामिल किया था. इसके बाद उन्हें TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड भी मिला. फिर उन्होंने कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रॉफी अनवील करके एक नया इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय बनीं.

Advertisement

इतिहास में दर्ज एक और बड़ी कामयाबी ये रही कि दीपिका पहली भारतीय बनीं जिन्हें दुनिया के मशहूर इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रैंड्स लुई विटॉन और कार्टियर ने अपने साथ जोड़ा. इसके ज़रिए उन्होंने दुनिया में भारत की पहचान और मजबूत की, और आगे चलकर कई दूसरे भारतीय सितारों के लिए भी विदेशों में पहचान बनाने का रास्ता आसान कर दिया. 

Advertisement

इंटरनेशनल लेवल पर सम्मान के अलावा दीपिका लगातार एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाई हुई हैं. उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ अब भी मज़बूत है. आने वाले समय में वो एटली की फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: पैसों का लालच देकर कराया था धर्म परिवर्तन अब 15 लोगों ने फिर से अपनाया हिन्दू धर्म |UP News