दीपिका पादुकोण का पहली बार दिखा बेबी बंप, वायरल तस्वीर में कुछ इस लुक में रणवीर सिंह के साथ आईं नजर

रणवीर सिंह के शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट करने की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल तस्वीरों में दिखा दीपिका पादुकोण का बेबी बंप
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बाद पहला बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस इन दिनों सिंघम 3 की शूटिंग में भी बिजी नजर आ रही हैं. इसी बीच रेडिट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस का छोटा सा बेबी बंप स्पॉट होता दिख रहा है. धुंधली तस्वीर में एक्ट्रेस को सीढ़ियो से उतरते देखा जा सकता है, जहां उनके साथ रणवीर सिंह को भी मौजूद हैं. फोटो में रणवीर सिंह को ऑल वाइट लुक में तो वहीं दीपिका को पिंक कुर्ता और डेनिम में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को देख फैंस की नजरें जहां एक्ट्रेस पर टिक गई हैं तो वहीं प्यार लुटाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

रेडिट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर न कैप्शन में लिखा, दीपिका रणवीर की हाल ही में तस्वीर. दीपिका का छोटा बेबी बंप साफ दिखने लगा है. इस तस्वीर पर प्यार बरसाते हुए एक यूजर ने लिखा, छोटा बेबी बंप, भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. और लिटिल वन को बुरी नजरों से बचाए. दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान का आशीर्वाद कपल को. तीसरे यूजर ने इस तस्वीर को उनके वेकेशन की बताते हुए दिख रहे हैं. 

In Deepika and Ranveer's recent picture, Deepika's tiny baby bump is quite visible.
byu/Prestigious_Bus7241 inBollyBlindsNGossip

इस तस्वीर के वायरल होने से पहले खबर सामने आई थी कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. दरअसल, कहा गया कि रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दीपिका और अपनी शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. हालांकि दीपिका के साथ उनकी कई अन्य तस्वीरें अब भी उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद हैं. हालांकि इस खबर से फैंस को झटका लगा था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

Advertisement

बता दें, साल 2018 के नवंबर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. वहीं बीते कुछ महीने पहले कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. हालांकि इस बीच तलाक की खबरें जोरों पर थीं. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News