Deepika Padukone ने Shilpa Shetty संग यूं किया रोबोट डांस, वायरल हुआ थ्रोबैक Video

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांस और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. दोनों के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस एक ही मंच पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो सुपर डांसर शो का है, जिसमें दीपिका अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शो में दर्शकों की डिमांड पर एक साथ डांस किया. दोनों एक्ट्रेस इस दौरान 'नगाड़े संग ढोल बाजे' सॉन्ग रोबोट डांस करती नजर आ रही हैं. दीपिका इस दौरान गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, शिल्पा शेट्टी भी पिंक ड्रेस में नजर आईं. दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस 'छपाक' फिल्म में नजर आई थीं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म '83' और 'पठान' में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं. उनकी इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. दीपिका बाहुबली प्रभास के साथ भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मीजान जाफरी और परेश रावल मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. इन फिल्मों के जरिए शिल्पा सेट्टी 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने डांस वीडियो और ग्लैमरस स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE