मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, वायरल हो रहा कूल लुक

दीपिका पादुकोण ने रणवीर के बर्थडे के लिए काफी स्पेशल प्लान बनाए थे. अब रणवीर और दीपिका मुंबई लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, वायरल हो रहा कूल लुक
दीपिका-रणवीर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर एक दूसरे के प्यार में लिपटे रोमांटिक अंदाज में स्पॉट किए जाते हैं. हाल में इन दोनों सितारों को एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे देखा गया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh Birthday) ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर ये कपल यूएस में था.

दीपिका पादुकोण ने रणवीर के बर्थडे के लिए काफी स्पेशल प्लान बनाए थे. अब रणवीर और दीपिका मुंबई लौट आए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर इस स्टार कपल को एक साथ स्पॉट किया गया. इन सितारों के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण व्हाइट स्वेट शर्ट और पैंट में नजर आईं. दीपिका का ये कैजुअल लुक काफी कूल नजर आ रहा था. दीपिका एक हाथ पॉकेट में डाले और दूसरे हाथ से रणवीर का हाथ थामे दिखीं.

Advertisement


वहीं अपने अतरंगी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह की बात करें तो वे एक बार फिर बड़े ही स्टाइलिश और कूल अंदाज में देखे गए. रणवीर रेड पैंट के साथ बीज कलर की स्वेट शर्ट पहने नजर आए. एयरपोर्ट पर एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले रणवीर और दीपिका, कपल गोल दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और दीपिका-रणवीर के फैंस इसे काफी क्यूट बता रहे हैं. बता दें कि रणवीर को आखिरी बार फिल्म जयेशभाई जोरदार में देखा गया था, तो वहीं दीपिका फिल्म गहराइयां में नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group और ISKCON के साथ 2025 Puri Rath Yatra में भक्ति और सेवा का उत्सव | Jagannath