दीपिका, आलिया, ऐश्वर्या, करीना को खूबसूरत बनाने में इस व्यक्ति का है हाथ, कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मिक्की अब तक दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और काजोल समेत कई एक्ट्रेस के मेकअप कर चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म कुछ-कुछ होता है, कल हो ना हो, माई नेम खान जैसी फिल्मों में भी कलाकारों के मेकअप कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की फीस जान हो जाएंगे शॉक्ड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती का हर कोई कदरदान है. वहीं उनकी इस खूबसूरती पर चार चांद मेकअप लगाता है. वहीं इसका जिम्मा कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट के पास है, जिनमें से एक मिक्की कांट्रेक्टर भी है और वह एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट है. यही कारण है कि दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसी अदाकाराएं उनका काम देखकर उन्हें बुक करती हैं. एक्ट्रेसेस का इवेंट और प्रोग्राम में सजा-धजा लुक सब मिक्की की ही बदौलत है. जानें टॉप एक्ट्रेसेस के मेकअप आर्टिस्ट एक दिन का कितना चार्ज करते हैं चलिए जानते हैं.

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की फीस?

मिक्की बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट समेत कई एक्ट्रेस का भी मेकअप करते हैं. मिक्की की फीस की बात करे तो वह एक दिन के लिए 7.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं और प्रति सेशन 75 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस लेते हैं. सबसे ज्यादा फीस लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट में मिक्की का नाम भी शामिल है. 

इन हसीनाओं का  भी कर चुके हैं मेकअप

मिक्की अब तक दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और काजोल समेत कई एक्ट्रेस के मेकअप कर चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म कुछ-कुछ होता है, कल हो ना हो, माई नेम खान जैसी फिल्मों में भी कलाकारों के मेकअप कर चुके हैं. मिक्की के काम के चलते उन्हें 'वन-मैन ग्लैमर मशीन' के नाम से जाना जाता है. मिक्की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले सीईओ से भी ज्यादा कमाई करते हैं.

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee के खिलाफ Suvendu Adhikari ने 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया | ED Raid