फिल्म गहराइयां नए दौर के रिश्तों पर आधारित फिल्म है. Deepika Padukone इस फिल्म में अपनी कजिन के बॉयफ्रेंड से प्यार कर बैठती हैं. इस फिल्म में दीपिका काफी अलग और चैलेंजिंग रोल में हैं. Gehraiyaan शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी है. फिल्म के ट्रेलर में दीपिका और Siddharth Chaturvedi के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही हैं. इस फिल्म में अनन्या पांडे, धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
'गहराइयां' की टीम ने एनडीवी से बातचीत में फिल्म को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. दीपिका पादुकोण ने कहा कि यह रोल मेरे लिए काफी मुश्किल था. इस रोल में काफी सारी लेयर्स हैं. इस रोल में काफी सारे डिसीजंस हैं जो लेने पड़ते हैं. मुझे भी मेंटल हेल्थ इश्यूज रहे हैं और इस रोल में भी वैसी ही कुछ स्थिति है. लेकिन मेरे रीजंस और इस रोल के रीजंस बिलकुल अलग हैं. हालांकि अगर उस चीज का अनुभव आपको है तो आप आसानी से रिलेट कर पाते हैं. दूसरी वजह यह है कि मैंने रिलेशनशिप को लेकर ब्लैक एंड ह्वाइट कर के नहीं देखा है. मैंने हमेशा समझा है कि रिश्ते कॉम्प्लेक्स होते हैं. जब मैंने इस रोल को किया, मैं इस रोल को जज नहीं कर रही थी. इन इमोशन को पर्दे पर दिखाने के लिए आप एक्ट नहीं कर सकते.
वहीं अनन्या पांडे कहती हैं कि मेरा रोल सिया का है. अनन्या ने बताया कि उनका रोल इस फिल्म में जैसा है. वह रियल लाइफ में भी वैसी ही हैं. वह रिलेशनशिप में केयरिंग और लविंग हैं और थोड़ी इनसिक्योर भी. मेरे लिए ब्रेकिंग डाउन जैसे इमोशन इस रोल में चैलेंजिंग था. वहीं सिद्धांत कहते हैं कि मेरे लिए इस रोल को करना चैलेंजिंग था, क्याकि रियल लाइन में मुझे इस तरह के इमोशन का कोई अनुभव नहीं रहा. इसलिए रोल को समझने में मुझे टाइम लगा.