देश का सबसे महंगा मॉडल, कभी शाहरुख-सलमान को दिया टक्कर, श्रीदेवी का बना था हीरो, अब नाम बदलकर विदेश में जी रहा है ऐसी लाइफ

यश चोपड़ा ने इस मॉडल को देख अपनी फिल्म लम्हे में श्रीदेवी के अपोजिट कास्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये था भारत का सबसे महंगा मॉडल
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्टर आए और चल गए. कुछ एक्टर्स को ही स्टारडम हासिल हुआ. इस दौर में कई हैंडसम एक्टर्स ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी, लेकिन एक्टिंग के मामले में ज्यादातर फिसड्डी साबित हुए. धीरे-धीरे ये सभी एक्टर्स फिल्म जगत से दूर होते गए. इस दौरान यश चोपड़ा ने साल 1991 में अपनी फिल्म लम्हे से एक नए एक्टर को लॉन्च किया था, जो उस समय का सबसे महंगा मॉडल हुआ करता था और विज्ञापन के लिए मोटी फीस वसूलता था. जब यश की नजर इस मॉडल पर पड़ी तो उन्होंने फिल्म लम्हे में श्रीदेवी के अपोजिट इसे कास्ट किया था.

कौन है ये फ्लॉप स्टार?
यश चोपड़ा की फिल्म लम्हे में श्रीदेवी ने डबल रोल किया था. श्रीदेवी फिल्म में मां-बेटी (पल्लवी और पूजा ) के किरदार में दिखी थीं. वहीं, एक्टर दीपक मल्होत्रा को फिल्म में पल्लवी के लवर के रूप में दिखाया गया था. फिल्म में दोनों की शादी हो जाती है. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी अहम रोल में थे. सबके अभिनय की खूब तारीफ हुई, लेकिन दीपक मल्होत्रा को अपनी एक्टिंग के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.

भारत का सबसे महंगा मॉडल
दीपक एक्टिंग में फिसड्डी साबित हुए, लेकिन इससे पहले 80 के दशक अंत में वह डैशिंग लुक मॉडल बनकर उभरे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वह विमल ब्रांड के एंबेसडर थे और सबसे महंगे मॉडल भी. बताया जाता है कि वह साल 1987 में विज्ञापन करने के 1.50 लाख रुपये चार्ज करते थे और इसी दौरान उन्हें यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म लम्हे में अप्रोच किया था. फिल्म लम्हे के बाद दीपक साल 1994 में आई फिल्म तेजस्विनी में दिखे और फिर किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

शाहरुख-सलमान ने किया रिप्लेस

गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म चमत्कार में लीड रोल के लिए पहले दीपक को ही चुना गया था, लेकिन फिल्म लम्हे में उनकी एक्टिंग देख मेकर्स ने फैसला बदल लिया. इसके अलावा उनके हाथ सलमान खान की सूर्यवंशी, सैफ अली खान की बेखुदी और राहुल रॉय की जुनून भी निकल गई थी. तेजस्विनी फ्लॉप होने के बाद दीपक ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अपना नाम दीपक मल्होत्रा से डीनो मार्टेली कर अमेरिका में बस गए, जहां वह शादी कर सेट हो गए.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: SIR विवाद पर Rahul Gandhi के बयान पर जमकर बरसे Nishikant Dubey | NDTV India