बिग बॉस ओटीटी 3 में जिसके बाहर निकलने का था इंतजार वो हो ही गया, डबल इविक्शन में बेघर होने का इंतजार

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में डबल इविक्शन में कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया इविक्ट हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss OTT 3 Double Eviction बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुए दीपक चौरसिया
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीकेंड का वार में होस्ट अनिल कपूर द्वारा एक खुलासा हुआ कि दो हफ्ते बाद शो का फिनाले होने वाला है. जबकि इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिलेगा. सात कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, सना मकबूल, अदनान शेख, अरमान मलिक, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया. इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसके बाद अब अपडेट सामने आया है कि पहला इविक्शन हो गया है, जो कि दीपक चौरसिया का है. 

बिग बॉस तक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपक चौरसिया कम वोट मिलने के कारण शो से बाहर हो गए हैं. जबकि कहा जा रहा है कि दूसरा इविक्शन घरवालों के वोट के अनुसार होगा. इस इविक्शन के बारे में जानने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, एक्सपेक्टेड था. वो कुछ कर भी नहीं रहे थे घर के अंदर. दूसरे यूजर ने लिखा, सबसे ज्यादा था इसका इंतजार. तीसरे यूजर ने लिखा, हमें पहले से पता था. इससे चौंके नहीं हम. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव और इंफ्लुएंसर एक्टर फैजल मलिक शो में नजर आने वाले हैं. इस बीच दोनों के बीच तकरार देखने को मिलने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ रहा है. 

Advertisement

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: आते ही गिरफ्तार... तहव्वुर राणा से क्या-क्या पूछा जा सकता है?