शाहरुख की फिल्म से किया डेब्यू, लेकिन अगर मना न किया होता तो 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान की जगह होते ये एक्टर

आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी इस एक्टर को मैंने प्यार किया में ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया था और वह सलमान खान की जगह भी ले सकते थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने साइड रोल करना शुरू कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पीयूष मिश्रा को ऑफर हुई थी सलमान खान की मैंने प्यार किया
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अभिनेता होने के साथ-साथ गीतकार और शायर भी है. आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से मिलवाते हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया बल्कि उनके गाने भी खूब पसंद किए गए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी इस एक्टर को मैंने प्यार किया में ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया था और वह सलमान खान की जगह भी ले सकते थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने साइड रोल करना शुरू कर दिया. 

एक्टर, सिंगर और शायर हैं ये जनाब 

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए ये तस्वीर 1986 के दौर की है, जिसमें एक यंग ब्वॉय आंखों में चश्मा लगाए नजर आ रहा है, क्या आप इसे देखकर पहचान पाए हैं कि ये कौन है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर, शायर और गीतकार पीयूष मिश्रा है, जो इस तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं.

Advertisement

मैंने प्यार किया में सलमान की जगह होते ये एक्टर 

एक इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने बताया था कि करियर की शुरुआती दौर में उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया ऑफर की गई थी. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या उन्हें लॉन्च करने वाले थे. उन्हें कई बार ऑडिशन के लिए भी बुलाया गया, लेकिन वो नहीं गए. इसके बाद यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की गई. कहा जाता है कि पारिवारिक समस्या के चलते उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था.

Advertisement

शाहरुख की फिल्म 'दिल से' से किया डेब्यू 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में पीयूष मिश्रा को उनकी बड़ी बुआ ने गोद लिया था. बचपन से ही उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग का शौक था और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिग्री भी हासिल की, लेकिन उन्हें पहला ब्रेक 1998 में रिलीज हुई फिल्म दिल से में मिला था. इस फिल्म में वह सीबीआई इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. पीयूष मिश्रा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में मिली. इसके अलावा उन्होंने मकबूल, एक दिन 24 घंटे, झूम बराबर झूम, गुलाल, तेरे बिन लादेन, परिंदे ,लाहौर, भिंडी बाजार, रॉकस्टार, हैप्पी भाग जाएगी, पिंक, संजू जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. पीयूष मिश्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. दरअसल, एक महिला ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया था, लेकिन बाद में पीयूष मिश्रा ने उस महिला से माफी भी मांग ली थी और ये मामला शांत हो गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi
Topics mentioned in this article