14 साल की उम्र में की फिल्म, 25 साल तक श्रीदेवी से नहीं की बात...राजेश खन्ना के साथ दिख रही ये लड़की बाद में बनी सुपरस्टार, पहचाना क्या?

राजेश खन्ना के साथ दिख रही इस लड़की ने 14 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था. श्रीदेवी के साथ इनकी कैट फाइट चर्चा में रही थी. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजेश खन्ना के साथ दिख रही ये लड़की है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के साथ डांस की कॉस्ट्यूम पहने नजर आ रही इस अभिनेत्री को आपने पहचाना? डांस के साथ इनका पुराना नाता रहा है. इन्हें महज 14 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म मिली और वो भी सिर्फ उनके डांस की वजह से. जितेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना से लेकर राजेश खन्ना तक इस अभिनेत्री ने हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर किया और खुद में एक बहुत बड़ी स्टार बन कर उभरीं. फिल्मों के बाद आज इनका राजनीतिक करियर भी सफल साबित हुआ. क्या अब आपने इन्हें पहचाना? अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली ये अभिनेत्री जया प्रदा हैं.

जया प्रदा मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और उनका असली नाम ललिता रानी है. बचपन से ही डांस का शौक रखने वाली जया ने 14 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म 'भूमि कोसम' में डांस किया था और इसी के साथ फिल्मों में कदम रखा.

Advertisement
Advertisement

इसके बाद साउथ में कई फिल्में कर जया ने 1979 से फिल्म ‘सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने औलाद, स्वर्ग, तोहफा, घराना, घर-घर की कहानी, नया कदम और आखिरी रास्ता जैसी कई सारी सफल फिल्में दी और 80 के दशक में बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार हुईं. कहते हैं कि श्रीदेवी का स्टारडम एक टाइम में इतना था और दोनों के बीच कैट फाइट की वजह से 25 साल तक जया प्रदा ने एक्ट्रेस से बात नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement

फिल्मों के बाद जयाप्रदा ने राजनीति में हाथ आजमाया और यहां भी शोहरत पाई. 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ीं और जीत कर वो संसद पहुंची. लेकिन साल 2019 में जया ने सपा छोड़ बीजेपी से नाता जोड़ लिया.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?