पहली फिल्म फ्लॉप होते ही एक्टर को लौटाने पड़े प्रोड्यूसर्स के पैसे, कर्ज की वजह से पापा से मिलने वाली पॉकेटमनी पर गुजारे दिन, आज है 300 करोड़ की नेटवर्थ

बॉलीवुड स्टार फरदीन खान जिनका डेब्यू ही बेहद बुरा रहा था उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिन याद करते हुए पापा की एक सीख बताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फरदीन खान के पापा फिरोज खान ने बेटे को पैसे की कीमत सिखाने के लिए अपनाया था ये रास्ता!
नई दिल्ली:

फरदीन खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने 2020 में शोबिज में वापसी करके फैन्स को हैरान कर दिया. एक्टर ने अपने पिता फिरोज खान की फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था. हाल ही में फरदीन ने बताया कि कैसे उन्हें अपने डेब्यू के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से पहले उन फिल्म मेकर्स को लगभग 1 करोड़ रुपये लौटाने पड़े थे जिन्होंने उन्हें साइन किया था. उन्होंने यह भी बताया कि असफलता के बाद एक साल तक उनके पिता ने उन्हें हर महीने 50,000 रुपये देकर मदद की थी. मैशेबल इंडिया के साथ एक नए इंटरव्यू में फरदीन खान ने याद किया कि कैसे फिल्मी बैग्राउंड से होने के बावजूद उनके लिए इंडस्ट्री में सब कुछ आसान नहीं था. 

जब पिता और दिग्गज एक्टर फिरोज खान की बनाई गई फरदीन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चली तो हे बेबी एक्टर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. खान ने बताया कि उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपये वापस करने पड़े. 1 करोड़ रुपये उन फिल्म मेकर्स को दिए जिन्होंने उनकी पहली फिल्म प्रेम अगन के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से पहले उन्हें साइन किया और एडवांस दिया. "मुझे काम से निकाल दिया गया. यह एक मुश्किल दौर था." फरदीन ने मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा.

Advertisement

हालात देखते हुए एक्टर के पिता फिरोज खान ने अपने बेटे को काफी लिमिटेड तरीके से सहारा दिया. उन्होंने अपने बेटे को उनकी पहली फिल्म के लिए 4-4.5 लाख रुपये दिए और इसके असफल होने के बाद उन्हें एक साल के लिए हर महीने 50,000 रुपये देने पर राजी हुए लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि उसके बाद फरदीन को खुद ही अपना खर्च चलाना होगा.

Advertisement

फरदीन ने कहा, "मैंने अपनी पहली कार ओपल एस्ट्रा अपने पैसे से खरीदी थी. उस 50,000 रुपये में से 23,000 रुपये मेरी कार की किस्त में चले गए. फिर मुझे पेट्रोल और अपने दूसरे खर्च संभालने पड़े." इस घटना ने फरदीन को फाइनैंस मैनेजमेंट और फाइनेंशियल फ्रीडम को लेकर एक अच्छा सबक दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी