10 साल की उम्र में किया डेब्यू, बॉलीवुड को दी कई सुपर डुपर हिट फिल्में लेकिन बड़े भाई ने नाम रख दिया टैक्सी, पहचाना क्या

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां कई सारे लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक काम नहीं मिलता, वहीं कुछ लोग छोटी सी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपूर फैमिली की इस सितारे ने किया था अंग्रेजी फिल्मों में भी काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नामचीन कपूर खानदान ने कई सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां दी. जिनकी धाक आज भी बॉलीवुड में देखी जाती है. आज हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहें हैं, वे अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने समय में उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं. महिलाएं और लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थीं. कहते हैं कि अपने समय में वे इतने फेमस थे कि एक दिन में तीन से चार फिल्मों की शूटिंग किया करते थे. आइए जानते हैं कौन है वो अभिनेता और उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.

कौन हैं वो अभिनेता

आज हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं वे बॉलीवुड के बहुत फेमस एक्टर थे. इन्होंने अपने समय में कई सुपर हिट फिल्में दी थीं. ये कोई और नहीं बल्कि पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर थे. इनके दो बड़े भाई राज कपूर, शम्मी कपूर थे वे और उनके चाचा त्रिलोक कपूर भी अभिनेता थे. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 में कोलकाता में हुआ था और 4 दिसंबर 2017 में उन्होंने अंतिम सांसें ली थीं.

एक साथ करते थे 3-4 फिल्मों की शूटिंग

शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान शशि कपूर नाम से बनाई थी. बचपन से ही शशि कपूर को एक्टिंग का शौक था जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण भी अपने स्कूल में होने वाले नाटकों में भी एक्टिंग करते थे. शशि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1948 से 1954 के बीच चार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था.  शशि कपूर अपने टाइम में बहुत बिजी और फेमस अभिनेता थे. जिसकी वजह से उन्हें कई सारी फिल्मों में एक साथ काम मिला था. वे एक दिन में 3 से 4 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे. जिसके चलते उनके बड़े भाई उन्हें टैक्सी कह कर बुलाने लगे थे.

Advertisement

अंग्रेजी फिल्मों में किया काम

शशि कपूर को साल 1965 में सबसे बड़ी सफलता फिल्म जब-जब फूल खिले से मिली. जिसमें उन्होंने एक नाविक की भूमिका निभाई थी. इस रोल में उतरने के लिए शशि कपूर कश्मीर में कुछ दिन नाविकों के साथ भी रहे थे. शशि कपूर अपने जमाने के एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. शशि कपूर ने द हाउसहोल्डर, बॉम्बे टॉकीज, हिट एंड डस्ट, शेक्सपीयर वाला जैसी फेमस फिल्मों में काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त