44 में किया डेब्यू और पलट गई किस्मत, कभी कर्ज में डूबा ये सितारा बना सुपरस्टार, फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 4000 करोड़

बॉलीवुड में कई स्टार्स ने फर्श से अर्श और अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. इन्हीं में फोटो में दिख रहा यह बच्चा भी शामिल है, जो आज अपने कैरेक्टर रोल से बॉलीवुड पर राज करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
44 साल में किया डेब्यू, 8 साल बाद मिली पहली हिट, कमा लिए 4000 करोड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार्स ने फर्श से अर्श और अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. इन्हीं में फोटो में दिख रहा यह बच्चा भी शामिल है, जो आज अपने कैरेक्टर रोल से बॉलीवुड पर राज करता है. इस एक्टर को जो रोल मिले, उसे यह बड़ी शिद्दत से करता है. इस एक्टर ने ज्यादातर फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं कि उन्हें भूला पाना नामुमकिन है. एक समय था जब यह पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका था और आगे-पीछे के सभी रास्ते बंद हो गए थे. फिर किस्मत ने इस एक्टर के लिए ऐसा दरवाजा खोला, जिसमें जाने के बाद इसकी दुनिया ही बदल गई और फिर इसकी फिल्मों ने 4000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला.

कौन ये शानदार एक्टर?

बात कर रहे हैं कमाल के अभिनेता बोमन ईरानी की, जिन्होंने 40 की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले वह फैमिली बिजनेस चलाते थे, जिसमें वह आलू वेफर्स बेचते थे और फाइव स्टार होटल में एक वेटर की नौकरी करते थे. बोमन एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, वह लोगों से बात करने में भी हिचकिचाते थे. बोमन के पिता का निधन उनके पैदा होने से पहले ही हो गया था. उन्हें अपनी मां, बहनों और मौसी से प्यार मिला, लेकिन उन्हें बोलने में बहुत दिक्कत थी, जिसकी वजह से लोग उन्हें टारगेट करते थे, लोग उनके मुंह पर कहते थे, 'यह तो बेवकूफ है'. एक्टर ने बताया मां ने बहुत तकलीफों में पाला और उन्हें यह बात तब पता चली जब वह 5 साल के थे.

कहां मिला बड़ा ब्रेक?

बोमन ने दुकान में काम किया और फिर 32 की उम्र में फोटोग्राफी की. एक्टर ने अपने फोटोग्राफी के पैशन को पूरा करने के लिए कई बार लोन लिए. एक्टर ने बताया 'मैं कर्ज में डूबता जा रहा था'. फिर दो साल बाद कोरियोग्राफर श्यामक दावर ने बोमन को नाटकों में काम करने की सलाह दी. वह बोमन को फिल्ममेकर एलीक पद्मसी के पास लेकर गए. यहां एक्टर ने कई सालों तक काम किया और फिर 44 की उम्र में पहली फिल्म लेट्स टॉक की. एक्टर ने बताया किसी ने उनकी इस फिल्म को किसी ने नहीं देखा, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा की नजर उनपर पड़ी और वो इंप्रेस हुए. इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने एक्टर बोमन को बुलाया और पैसे दिए. बोमन ने बताया, 'उनके पास मेरे लिए कोई फिल्म नहीं थी, फिर भी मुझे पैसे दिए, मैंने उस चेक को कभी भी कैश नहीं कराया, क्योंकि मैंने काम नहीं किया था.

कैसे कमाए 4000 करोड़ रुपये

इस मीटिंग के 8 साल बाद विधु विनोद चोपड़ा ने बोमन को मुन्नाभाई एमबीबीएस में रोल दिया, जो आज अमर हो चुका है. इसके बाद एक्टर ने लगे रहो मुन्नाभाई, पीके, 3 इडियट्स, संजू, जॉली एलएलबी, दिलवाले, टोटल धमाल, हैप्पी न्यू ईयर, हाउसफुल समेत कई हिट फिल्में की. इन सभी फिल्मों की कमाई को अगर मिला लिया जाए तो बोमन की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: शहर-शहर, आग भयंकरदिल्ली से मुंबई, आग ने डरायारात भर दौड़ीं फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां