Deadpool and Wolverine Box Office Collection day 3: हॉलीवुड फिल्मों का भारत में क्रेज कुछ ज्यादा नहीं हैं. लेकिन एवेंजर्स और डेडपूल जैसी फिल्में अच्छी कमाई हासिल कर लेती हैं. पर 26 जुलाई को भारत में रिलीज हुई डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस शानदार देखने को मिला है. केवल 3 दिनों में फिल्म की कमाई 75 करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं आनें वाले कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार होगा. ऐसा हम नहीं बल्कि पहले तीन दिनों का कलेक्शन कह रहा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन डेडपूल एंड वूल्वरिन ने 21 करोड़ ( 27.10 करोड़ जीबीओसी) का कलेक्शन किया था, जिसमें इंग्लिश में 10.9 करोड़, हिंदी में 8.1 करोड़, तेलुगू में 9 लाख और तमिल में 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यह आंकड़ा 22.65 करोड़ (29.26 करोड़ जीबीओसी) रहा, जिसमें इंग्लिश 12.6 करोड़, हिंदी में 8.2 करोड़, तेलुगू में 7 लाख और तमिल में 1.15 की कमाई फिल्म ने हासिल की.
तीसरे दिन यह आंकड़ा 22.50 करोड़ (लगभग 29 करोड़ जीबीओसी) हुआ है. इसके बाद भारत में कलेक्शन 66.15 करोड़ पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ तक जा पहुंचा है. गौरतलब है कि मार्वल स्टूडियोज की डेडपूल और वूल्वरिन अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
गौरतलब है कि 26 जुलाई को साउथ की रायन रिलीज हुई है, जो तीन दिनों के कलेक्शन के साथ 50 करोड़ के करीब भारत में पहुंच गई है. वहीं फिल्म का बजट 80 से 100 करोड़ का बताया जा रहा है.