Deadpool and Wolverine Box Office Collection day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई डेडपूल एंड वूल्वरिन, चौथे दिन कमाए इतने करोड़ 

26 जुलाई को भारत में रिलीज हुई डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस शानदार देखने को मिला है. केवल 3 दिनों में फिल्म की कमाई  64.55 करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं चौथे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Deadpool and Wolverine Box Office Collection day 4: हॉलीवुड फिल्मों को देखने वालों की संख्या भारत में कम ही है, लेकिन एवेंजर्स और डेडपूल जैसी फिल्में यहां अच्छा कलेक्शन कर लेती हैं. ऐसे में 26 जुलाई को भारत में रिलीज हुई डेडपूल और वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस शानदार देखने को मिला है. केवल 3 दिनों में फिल्म की कमाई  64.55 करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं चौथे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. बहुत जल्द ही आने वाले दिनों में फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. 

डेडपूल और वूल्वरिन का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

MCU की इस बड़ी फिल्म ने शुक्रवार को 21 करोड़ की धमाकेदार कमाई की, जो कोविड के बाद के दौर में भारत में हॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग रही. ऐसी शुरुआत के बाद, शनिवार को फिल्म ने उछाल दिखाया और 22.68 करोड़ और कमाए. रविवार को नाइट शो में गिरावट आई, जिससे 20.87 करोड़ का कलेक्शन हुआ. कुल मिलाकर 3 दिनों में कुल 64.55 करोड़ जमा हुए.

भारत में कमा लिए इतने करोड़

एक धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड के बाद, रयान-ह्यू की फिल्म के पहले सोमवार (चौथे दिन) को बॉक्स ऑफिस पर गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म ने भारत में 7 से 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. पहले मंडे को देखते हुए 7-8 करोड़ अभी भी एक अच्छा स्कोर है और इसे ध्यान में रखते हुए, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल और वूल्वरिन की कुल कमाई 4 दिनों के बाद 71.55-72.55 करोड़ (सभी भाषाओं) है.

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान