De De Pyaar De 2 Box Office Day 1: अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2' शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म 2019 में आई सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे' की सीक्वल है, जिसके चलते दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें थीं. हालांकि पहले पार्ट के मुकाबले फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले, जिसका असर फिल्म के पहले दिन की कमाई पर भी देखने को मिला. हालांकि इस हफ्ते सोलो बॉलीवुड रिलीज के चलते दे दे प्यार दे 2 का बॉक्स ऑफिस पर गदर देखने को मिला है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन दे दे प्यार दे 2 ने 8.50 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 10 करोड़ पार का है. वहीं अन्य फिल्म की बात करें तो 14 नवंबर को दुलकर सलमान की कांता रिलीज हुई थी, जिसमें राणा दग्गुबाती, भाग्यश्री बोरसे नजर आ रहे हैं. वहीं सेल्वामनी सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने केवल 4 करोड़ की ओपनिंग की है, जो कि दे दे प्यार दे 2 के मुकाबले आधी है.
दे दे प्यार दे पार्ट 1 की बात करें तो पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने 10.41 करोड़ की ओपनिंग 2019 में की थी. हालांकि अजय देवगन की पिछली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की 6.75 करोड़ और रेड 2 की ओपनिंग के मुकाबले दे दे प्यार दे 2 ने अच्छी शुरूआत की है. जबकि यह फिल्म हॉलीडे रिलीज थीं.
बता दें कि कहा जा रहा था कि ‘दे दे प्यार दे 2' को 8-10 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है, जिसका कारण इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज ना होना है. जबकि रिव्यू को देखते हुए वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की सकती है.