DDLJ का शूटिंग वीडियो वायरल, काजोल को छोड़ 30 साल पहले की फराह खान पर फिदा हुए लोग, बोले- बनना चाहिए था हीरोइन

वीडियो में शाहरुख खान यंग और स्मार्ट तो लग ही रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान फराह खान के लुक ने खींचा है, जिसमें वह काफी स्लिम ट्रिम नजर आ रही हैं. एक झलक में तो ऐसा लगता है, जैसे वह कोई हीरोइन हों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DDLJ का BTS वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

फराह खान और शाहरुख खान का रिश्ता शब्दों से परे है. दोनों की जबरदस्त जोड़ी  90 के दशक से एक साथ काम कर रही है और दर्शकों को बेहतरीन गाने दिए हैं. बता दें, कोरियोग्राफर फराह खान और एक्टर शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों में एक साथ काम किया है, जो म्यूजिक चार्ट बीट पर हमेशा से टॉप पर रहे हैं. ऐसे में एक गाने की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान शाहरुख खान को डांस स्टेप सीखा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'रुक जा ओ दिल दीवाने' गाने की शूटिंग चल रही है.

फराह खान पर फिदा हुए फैंस

वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान शाहरुख खान को उनके डांस स्टेप सीखा रही हैं और समझा रही हैं कि कैसे गाने की हर एक बीट पर थिरकना है. वहीं वीडियो में अभिनेत्री काजोल भी नजर आ रही हैं. आपको बता दें, वीडियो में शाहरुख खान यंग और स्मार्ट तो लग ही रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान फराह खान के लुक ने खींचा है, जिसमें वह काफी स्लिम ट्रिम नजर आ रही हैं. एक झलक में तो ऐसा लगता है, जैसे वह कोई हीरोइन हों.

लोगों ने जमकर की फराह खान की तारीफ

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं. वहीं जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने फराह खान की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "फराह खान कितनी अच्छी और स्लिम ट्रिम लग रही है", दूसरे यूजर ने लिखा, "फराह को भी हीरोइन होना चाहिए था, इतनी स्लिम और क्यूट दिख  रही हैं".

बता दें, शाहरुख खान ने फराह खान के डायरेक्शन में 'मैं हूं ना (2004)', 'ओम शांति ओम (2007)', और 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं दोनों ने साथ एक से एक हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress की Candidate List तैयार, तय किए संभावित उम्मीदवार | Breaking News