सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रविवार को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज कर ली है. इसके बाद कपल का ग्रैंड रिसेप्शन देखने को मिला, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला नजर आया. सलमान खान से लेकर दिग्गज अदाकारा रेखा शिरकत करती हुईं नजर आईं. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें कपल का वेलकम होता दिख रहा है, जो कि जहीर की बहन और करीबी दोस्त करते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो को फैंस का प्यार मिल रहा है.
सामने आया वीडियो कपल के वेडिंग और प्री वेडिंग सेरेमनी का है. क्लिप में सोनाक्षी सिन्हा आखों में आंसू नजर आ रहे हैं. वहीं जहीर इकबाल की करीबी दोस्त जन्नत वासी लोखंडवाला कपल के गले में फूलों की माला डालते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, मेरा भाई अब शादीशुदा है. बधाई हो पा और सोना. आपके लिए बहुत खुश हूं.
सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने शिल्पा शेट्टी के मुंबई में रेस्टोरेंट बेस्टिअन में वेडिंग रिसेप्शन रखा था. इसमें कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने एंट्री की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.