कंधार में रिपोर्टिंग करते हुए फोटोग्राफर Danish Siddiqui की मौत, बॉलीवुड सितारों ने यूं जताया शोक

अफगानिस्तान में तालिबान की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच कंधार कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दानिश सिद्दीकी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे
  • पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं.
  • बॉलीवुड सेलेब्स के आए रिएक्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में तालिबान की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच कंधार कवरेज के लिए गए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. दानिश की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक झलाके में एक झड़प के दौरान हुई थी. दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्टोरी भी कवर की हुई है. इतना ही नहीं उन्हें साल 2018 में रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर फीचर फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 

दानिश सिद्दीकी की हत्या पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन 
दानिश की हत्या की बात सुन पर सभी हैरान हो गए हैं. वहीं बॉलीवुड सितारें भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय लिरिकिस्ट और प्लेबैक सिंगर स्वानंद किरकिरे ने दानिश की मौत पर शोक जताया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं कि "सच दिखलाने का जुनूँ लिये एक और बहादुर खेत रहा" साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दानिश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- "रेस्ट इन पावर दानिश" 

Advertisement

Advertisement

खतरों का सामना कर चुके थे दानिश
आपको याद होगा कि 13 जून को दानिश ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी भी दी थी कि वे जिस वाहन पर सवार थे. उसपर हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "मेरी किस्मत अच्छी थी की मैं बच गया." वहीं अफतानिस्तान पर जारी संकट की अपडेट को कैमरे में कैद करने वाले दानिश आपनी अंतिम सांस तक कोशिश में जुटे रहे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India