दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने साड़ी पहन 'तितर-बितर' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, क्यूटनेस पर फैन्स हुए फिदा

फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. सान्या ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है और फिल्म के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सान्या मल्होत्रा ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अभिमन्यु दसानी और सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मीनाक्षी सुन्दरेश्वर' को लेकर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग "तितर बितर" रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. सान्या ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है और फिल्म के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

साड़ी पहन बिंदास होकर नाचीं सान्या

सान्या ने इंस्टाग्राम पर ये डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सान्या पिंक कलर की फ्रिल वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं उन्होंने साड़ी को बेल्ट के साथ टाई किया हुआ है. वीडियो में सान्या का लुक बेहद प्यारा लग रहा है. वहीं वे बिल्कुल बिंदास अंदाज में खुल कर डांस कर रही हैं, सान्या के डांस मूव्स भी कमाल के लग रहे हैं. सान्या ने पोस्ट करते हुए अपनी फिल्म के गाने 'तितर-बितर' का प्रमोशन भी किया है. सान्या के इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस ने 'क्यूट' और 'ब्यूटीफुल' जैसे कमेंट कर सान्या की तारीफ की है.

Advertisement

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है 'मीनाक्षी सुन्दरेश्वर'

फिल्म 'मीनाक्षी सुन्दरेश्वर' में लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज लाइफ की कहानी दर्शायी गई है. फिल्म में सान्या, मीनाक्षी का किरदार निभा रहीं हैं और अभिमन्यु,  सुन्दरेश्वर का रोल निभा रहा है, जो कि फिल्म में एक इंजीनियर हैं. बता दें कि इस अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने  किया है. करण जौहर और अपूर्व मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का प्रीमियर 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर किया जाना है. बता दें कि सान्या ने फिल्म दंगल में बबीता फोगाट का दमदार किरदार निभाया था, ये उनकी पहली फिल्म थी. वहीं फिल्म बधाई हो में भी सान्या नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे