दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे दो हजार करोड़ रुपये, बबीता फोगाट को मिले थे एक करोड़ लेकिन होश उड़ा देखी आमिर खान की फीस

Dangal Aamir Khan Fees: दंगल फिल्म ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में सुपरहिट रही थी और इसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ना जानते हैं बबीता फोगाट को मिले पैसे और आमिर खान की फीस में कितना अंतर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे दो हजार करोड़ रुपये, बबीता फोगाट को मिले थे एक करोड़ लेकिन होश उड़ा देखी आमिर खान की फीस
Aamir Khan Dangal Fees: दंगल के लिए आमिर खान की फीस कर देगी हैरान
नई दिल्ली:

Dangal Aamir Khan Fees: दंगल का निर्देशन नितिश तिवारी ने 2016 में किया था. इस बॉलीवुड फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था और उन्होंने महावीर सिंह फोगाट का किरदार प्ले किया था. जो पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं, जिन्होंने अपनी बेटियों को पहलवान बनने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी और उनकी बेटियों ने पहलवानी में भारत का परचम लहराया. दंगल की कहानी गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर ही आधारित है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और उस समय इस फिल्म ने 2070 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था. लेकिन जिनके ऊपर ये  फिल्म आधारित हैं, उन्हें कितने पैसे मिले थे इसका खुलासा हाल ही में बबीता फोगाट ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.

दंगल के लिए बबीता फोगाट की फीस

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बबीता फोगाट ने बताया कि दंगल फिल्म उनकी और उनकी बहन की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, लेकिन इस फिल्म के लिए उनके परिवार को केवल एक करोड़ रुपए दिए गए थे. जो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के एक प्रतिशत से भी कम था. उन्होंने बताया कि उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने कहा था उन्हें लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए. जब आमिर खान इस फिल्म में आए तो उन्होंने इस फिल्म का नाम बदलने का भी सुझाव दिया, लेकिन महावीर सिंह फोगाट इस बात पर नहीं माने.

दंगल के लिए आमिर खान की फीस

बबीता फोगाट ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि आमिर खान ने उनके पिता को ऑफर दिया था कि वो हरियाणा में एक कुश्ती एकेडमी खोलेंगे, लेकिन आज तक वो एकेडमी नहीं बन पाई है. जबकि रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान को फिल्म दंगल के लिए 35 करोड़ रुपए फीस दी गई थी, इसके अलावा उनका प्रॉफिट शेयरिंग में भी हिस्सा था. दंगल फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म को 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था, प्रोडक्शन में 70 करोड़ और प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: इस्लामिक देश में गरजे Nishikant Dubey PAK के सीने में लोट जाएगा सांप