दंगल के डायरेक्टर की 'रामायण' होगी भारत की सबसे बड़ी फिल्म, पढ़ें किस शिद्दत से हो रही है फिल्म की तैयारी और क्या है स्टार कास्ट

दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी अब रामायण बनाने जा रहे हैं. इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. जानें क्या है बजट और कैसी हो सकती है स्टारकास्ट.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दंगल डायरेक्टर ला रहे हैं बिग बजट रामायण
नई दिल्ली:

आदिपुरुष अभी रिलीज भी नहीं हुई है. उससे पहले ही एक और रामायण पर आधारित फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रोफेशनल को साथ लाते हुए निर्माता नमित मल्होत्रा भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म को बनाने की तैयारी कर रहे हैं. नितेश तिवारी निर्देशित, यह मैग्नम ऑपस एक एपिक मायथोलॉजिकल ड्रामा होगी. दावा किया जा रहा है कि यह कुछ इस तरह की फिल्म होगी जैसी भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं बनाई गई है. इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें कुछ हाई ऑक्टेन विज़ुअल्स होंगे, जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं. अत्याधुनिक उपकरणों, तकनीकों और इफेक्ट्स के साथ, दुनिया भर के काबिल प्रोफेशनल्स की सबसे बड़ी टीम इस काम को अंजाम देगी. जिस पर नितेश तिवारी के निर्देशन में पूरे जुनून से काम किया जा रहा है. रामायण की दुनिया बनाने के लिए एक बड़ी वीएफएक्स टीम, सबसे बड़ी कास्ट और मेगा सेट बनाए जा रहे हैं.

नितेश तिवारी बना रहे हैं 'रामायण'

वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, 'रामायण भारत से आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने जा रही है, जिसे दुनिया की बड़ी विजुअल इफेक्ट कंपनियों में से एक के साथ मिलकर बनाया जा रहा है. नितेश तिवारी अपने अंदाज में पूरी शिद्दत से इसपर काम कर रहे हैं. फिल्म भारतीय पर्दे पर अब तक आए सबसे बड़े कास्ट में से एक को साथ ला रही है. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.'

नितेश तिवारी की 'रामायण' की यह हो सकती है स्टार कास्ट

नितेश तिवारी की रामायण की बात करें तो कुछ समय से इसकी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही है. हाल ही में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आ सकते हैं जबकि सीता का किरदार आलिया भट्ट कर सकती हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुआ है. इस तरह अगर भव्य फिल्म बन रही है तो उसकी स्टारकास्ट पर भी नजरें जरूर टिकी रहेंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS