दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ दिख रही यह बच्ची कई हिट फिल्मों में कर चुकी है काम, इसके परिवार से हैं सिनेमा के कई स्टार्स, पहचाना ?

फोटो में दिख रहा यह बच्चा कई फिल्मों में काम कर चुका है. क्या आपने जानते हैं इसे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्चे को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

सिनेमा में शुरू से ही चाइल्ड कलाकारों का अहम योगदान रहा है और कई तो बड़े होकर स्टार भी बने हैं. बात करेंगे साल 1957 में रिलीज हुई दिलीप कुमार और वैजयंती माला स्टारर सुपरहिट फिल्म नया दौर की, जिसमें एक बच्ची ने चीकू मास्टर नाम के बच्चे का रोल प्ले किया था. यह चाइल्ड आर्टिस्ट सिनेमा के बड़े घराने से आती हैं. बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म नया दौर एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें मशीनों का विरोध दिखाया था. इस फिल्म को सिनेमा की एक शानदार फिल्म माना जाता है. फिल्म में डेजी ईरानी ने बतौर चाइल्ड स्टार चीकू मास्टर का किरदार किया था. आइए जानते हैं इनके बारे में.

कौन हैं डेजी ईरानी?
डेजी ईरानी एक फेमस चाइल्ड कलाकार थीं, जो 1950 और 1960 के दशक में कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. डेजी ने फिल्म नया दौर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने एक आशावादी और मासूम बच्ची का रोल प्ले किया था. उन्हें उनकी अभिनय प्रतिभा और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति के लिए जाना जाता है. वह गीतकार जावेद अख्तर की साली और हनी ईरानी की बहन हैं. फिल्म मेकर्स फरहान अख्तर, जोया अख्तर, फराह खान और साजिद खान उनके भांजे-भांजी हैं. उन्होंने साल 1955 में फिल्म बंदिश से अभिनय की शुरुआत की थी. उनकी फिल्मों में शराबी, तलाश, आंखें, कटी पतंग, गीत, हाउसफुल, दिल तो बच्चा है जी और हैप्पी न्यू ईयर समेत कई फिल्में शामिल हैं.
 

नया दौर के बारे में
बी.आर. चोपड़ा की फिल्म नया दौर के बारे में बात करें तो यह भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर फिल्म साबित हुई थी, जो औद्योगिकीकरण और पारंपरिक आजीविका के बीच संघर्ष को दिखाती है. दिलीप कुमार और वैजयंती माला स्टारर फिल्म ग्रामीण श्रमिकों के संघर्षों को दिखाती है, क्योंकि वे मशीनों के आने से लड़ते हैं, जो उनकी नौकरी के लिए खतरा बनती है. इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे, जिसमें उड़े जब-जब जुल्फे, रेशमी सलवार कुर्ता जाली का, मांग के साथ तुम्हारा, ये देश है वीर जवानों का और साथी हाथ बढ़ाना शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?