डब्बू अंकल ने गोविंदा के गाने पर किया जबरदस्त डांस, उमड़ पड़ी भारी भीड़- देखें Video

डब्बू अंकल इस वीडियो में गोविंदा के गाने आपके आ जाने से' पर बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डब्बू अंकल का लेटेस्ट डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

डब्बू अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव को तो आप जानते ही होंगे. बीते सालों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक समारोह में गोविंदा के गानों पर डांस करते दिखे थे. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके फैन हो गए थे. डब्बू अंकल को बाद में डांसिंग अंकल के नाम से भी जाना जाने लगा. अब डब्बू अंकल का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गोविंदा के सुपरहिट गाने 'आपके आ जाने से' पर शानदार डांस कर लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस दौरान उनका पत्नी भी हमेशा की तरह उनका साथ देती नजर आईं.

डब्बू अंकल का वायरल डांस
संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो अपने चिर-परिचित अंदाज में स्टेज पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान डांसिंग अंकल के स्टेप्स कमाल के लग रहे हैं. उन्होंने 7 मिनट के इस वीडियो में गोविंदा सहित अन्य बॉलीवुड कलाकारों के गानों पर डांस किया है. डब्बू अंकल के डांस के देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. इस डांस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ऐसे मशहूर हुए थे डांसिंग अंकल
डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव ने फिल्म खुदगर्ज के गाने 'आप के आ जाने से' पर पहले डांस किया था. इस वीडियो को एक ही दिन में लाखों लोगों ने शेयर किया. लोगों को अंकल का गोविंदा स्टाइल खूब पसंद आया. जिसके बाद उनका दूसरा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने 'चढ़ती जवानी' पर डांस किया था. ये डांस उन्होंने अपने साले की शादी में किया था. जहां से वो चर्चा में आ गए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, सुनील शेट्टी प्रोफेसर श्रीवास्तव के डांस के फैन हो गए थे.

Advertisement

गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती के हैं फैन
संजीव श्रीवास्तव ने कई बार इंटरव्यू में इस बात को कहा है कि वो गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती के डांस को कॉपी करते थे. ये दोनों उनके आइडल हैं. डब्बू अंकल के वायरल वीडियो के बाद उन्हें कई प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया. एक शो में उन्हें गोविंदा से मिलने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?