Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 1: बॉबी देओल की फिर छाई विलेनगिरी, 64 वर्षीय साउथ के हीरो की डाकू महाराज ने ओपनिंग पर वसूले इतने करोड़

Daaku Maharaaj 1 Days Box Office Collection: 64 साल के एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर के हीरो राम चरण पर ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ भारी पड़ते दिख रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Daaku Maharaaj 1 Days Box Office Collection डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस डे 1
नई दिल्ली:

Daaku Maharaaj 1 Days Box Office Collection: एनिमल के बाद बॉबी देओल की विलेनगिरी देखने का फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि वह एक बार फिर पर्दे पर अपने नेगेटिव रोल के चलते छाए हुए हैं. दरअसल, बॉलीवुड स्टार को 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म डाकू महाराज में देखा जा रहा है, जिसमें वह 64 वर्षीय हीरो यानी नंदमुरी बालकृष्णा के साथ दो दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने पहले ही अपने गाने डबीबी डबीबी को लेकर दर्शकों का ध्यान खींचा था, जिसमें उर्वशी रौतेला के साथ एनबीके के डांस को काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन अपने नाम किया है. 

क्रिटिक्स और ऑडियंस द्वारा मिले मिक्स रिव्यू के साथ बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, डाकू महाराज ने 22.5 करोड़ का कलेक्शन हासिल पहले दिन किया है. जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 30 से 35 करोड़ का रहा है. 

Advertisement

बॉबी कोली द्वारा निर्देशित नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज में तीन लीड एक्टर्स प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चंदिनी चौधरी के साथ बॉबी देओल को खतरनाक विलेन के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में रवि किशन, सचिन खेडेकर और हर्षवर्द्धन भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि उर्वशी रौतेला ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया है, जिसके झलक डबीबी गाने में देखने को मिल जाती है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले बॉबी देओल साउथ सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा में विलेन के रोल में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जबकि यह महंगे बजट के साथ फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन इसके बावजूद बॉबी देओल के किरदार को पोस्टर और ट्रेलर में काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Los Angles में और भयावह हुई आग, अब तक 24 लोगों की मौत और 12 लाख करोड़ का नुकसान |California |America