अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज किसी एक्टर या एक्ट्रेस की नहीं बल्कि बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर की तस्वीर हम आपको दिखाते हैं. इसमें वह अपने कजिन के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं और इस तस्वीर में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है. चलिए आप भी इस तस्वीर को ध्यान से देख कर हमें बताएं कि ये दोनों सुपरस्टार कौन हैं?
कौन है ये बॉलीवुड कोरियोग्राफर और एक्टर
इंस्टाग्राम पर bollywoodtriviapc नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की गई है. इसमें एक बॉलीवुड की कोरियोग्राफर है तो एक बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर है. क्या आप इन्हें पहचान पाए हैं? अगर जरा भी कंफ्यूजन हैं तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि ब्लैक ड्रेस पहनी कर्ली हेयर गर्ल बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान हैं जो अपने कजिन फरहान अख्तर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
100 से ज्यादा गाने किए कोरियोग्राफ
9 जनवरी 1965 को मुंबई को जन्मीं फराह खान पेशे से कोरियोग्राफर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. सबसे पहले फराह खान ने 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर में पहला नशा गाना कोरियोग्राफ किया था. इसके बाद उन्होंने छैयां छैयां, देसी गर्ल, शीला की जवानी, ढोल बजने लगा जैसे गाने कोरियोग्राफ किए. 2004 में फराह खान ने डायरेक्शन में कदम रखा और शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना को डायरेक्ट किया, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी.
इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम, तीस मार खां और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया. एक्टिंग में भी फराह का जवाब नहीं है 2012 में उन्होंने फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. फराह कई सारे डांस रियलिटी शो जैसे जो जीता वही सुपरस्टार, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर और इंडियन आइडल को भी जज कर चुकी हैं.