सोनाक्षी सिन्हा के लिए 'रामायण' में था कर्फ्यू, मां पूनम सिन्हा की पाबंदी के बावजूद पति जहीर के लिए किया था ये काम

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया की उनके घर, जिसका नाम पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने रामायण रखा है. वहीं कर्फ्यू लगा रहता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sonakshi Sinha Home: जहीर इकबाल के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ा कर्फ्यू
नई दिल्ली:

दबंग में रज्जो और राउडी राठौर में पारो किरदार के लिए जानी जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा अपनी वर्सटाइल पर्फोर्मस, इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी के लिए मशहूर हैं. जून 2024 में एक्ट्रेस सोनाक्षी ने बेस्ट फ्रेंड जहीर के साथ शादी की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को हक्का-बक्का कर दिया था, जिसके चलते सोनाक्षी लंबे समय तक सुर्खयों में भी नजर आईं. आपको बता दें की एक्ट्रेस ने हाल ही के इंटरव्यू में अपने घर में कर्फ्यू लगने की बात मीडिया के साथ शेयर की जहां उन्होंने मां पूनम की स्ट्रिक्ट परवरिश के बारे में भी बताया.

अपने हॉटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने शोबिज में अपने शुरूआती करियर के बारे में बताया कि उनके घर में हर रात 1:30 बजे के बाद बाहर निकलने के लिए मना किया जाता था. इसके साथ मां पूनम सिन्हा उनके घर में आने के समय पर भी पूरी निगरानी रखती है. जब भी वो जहीर से मिलने के लिए कर्फ्यू के रूल को तोड़ा करती थीं, तो उन्हें मां से खूब डांट पड़ा करती थी. आपको बता दें कि जहीर, सोनाक्षी और उनके माता पिता एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं तो अक्सर उनकी मां सोनाक्षी के घर आने जाने के समय पर निगरानी रखती हैं, जिससे जाहिर को खासी प्रौब्लम थी.

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है कि एक-दो बार मैंने अपने पति से कहा था कि ऑपरेटर से कहो कि मेरे पेरेंट्स को फोन न करे. जब मां अगले दिन पूछना शुरू करती कि मैं कितने बजे लौटी, तो मुझे पता चल जाता था कि झा ने उन्हें फोन नहीं किया, इसलिए मैं झूठ बोलती थी. यह हर घर की कहानी है. वे आधी रात से फोन करना शुरू कर देते थे, पूछते थे कि तुम कहां हो. वे मुझे डांटते थे, कहते थे कि यह अच्छा नहीं लग रहा है. वह हमेशा ये बातें मेरे पिता के बारे में कहने के संदर्भ में कहती थीं कि वे क्या सोचेंगे, या वह उनसे शिकायत करेंगी. मेरे पिता दुनिया के सबसे शांत व्यक्ति हैं."

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मां पूनम उनकी जबान दराजी करने से सख्त खिलाफ रहती हैं, वो नहीं चाहती के वो पलटकर जवाब दे, सोनाक्षी ने कहा "परवरिश के मामले में मेरी मां नहीं चाहती के मैं पलटकर जवाब दूं, वो भी ऐसे माहौल में बड़ी हुई हैं तो वो चाहती हैं की मैं भी ऐसी ही बनू, लेकिन अब टाइम और जनरेशन बदल चुकी है तो ऐसी कई चीजे हैं जो मैं भी उन्हें सिखाती हूं"

Advertisement

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा हैं और उनके घर का नाम रामायण रखा गया है. जबकि एक्ट्रेस के दो भाई लव और कुश सिन्हा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer