भारत में 150 करोड़ पार तो दुनियाभर में की138 अरब रुपये की कमाई, इस हॉलीवुड फिल्म का है शाहरुख खान और आर्यन खान से कनेक्शन

शाहरुख खान और आर्यन खान की इस पिता बेटे की जोड़ी ने हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के लिए अपनी आवाज दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस हॉलीवुड फिल्म से है शाहरुख खान और आर्यन खान का कनेक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान और आर्यन खान का है हॉलीवुड फिल्म से कनेक्शन
पिता बेटे की जोड़ी ने दी इस फिल्म में अपनी आवाज
द लॉयन किंग ने भारत में की 150 करोड़ पार कमाई
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और आर्यन खान के महंगे क्लोदिंग ब्रांड के बारे में तो आपने बीते दिनों कई बार सुना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक हॉलीवुड फिल्म से इन पिता-बेटे की जोड़ी का कनेक्शन है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ पार की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 138 अरब रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म का बजट 21.63 करोड़ रुपए था. क्या SRK फैंस अभी भी फिल्म का नाम नहीं बता पाए. 

आर्यन खान और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म

हम बात कर रहे हैं साल 2019 में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई द लॉयन किंग की बात कर रहे हैं. इस हॉलीवुड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, आर्यन खान, आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, असरानी और संजय मिश्रा ने अपनी आवाज दी थी. 

मुफासा के रुप में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. सिम्बा के रूप में किंग खान के बेटे आर्यन खान, स्कार के रूप में आशीष विद्यार्थी, टिमोन के रूप में श्रेयस तलपड़े, ज़ाज़ू के रूप में असरानी और पुंबा के रूप में संजय मिश्रा ने अपनी आवाज द लॉयन किंग में दी है. 

गौरतलब है कि आर्यन खान एक्टिंग में नहीं डायरेक्शन में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि वह कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभा चुके हैं. जबकि द इनक्रेडिबल्स में उन्होंने अपनी आवाज दी है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Row: SC संसद के बनाए Law पर रोक नहीं लगा सकती...Waqf Bill पर Supreme Court में केंद्र सरकार