CID के बाद अब नेटफ्लिक्स पर क्राइम पेट्रोल, लोग बोले - आहट भी ले ही आओ

मुंबई में सेट की गई यह क्राइम सीरीज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लिए बनाई गई थी. 2003 में प्रीमियर हुई यह सीरीज भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली रियलिटी क्राइम टेलीविजन सीरीज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्राइम पेट्रोल अब ओटीटी
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अनाउंस किया है कि रियल क्राइम एंथोलॉजी सीरीज क्राइम पेट्रोल उसके प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है. सोमवार (17 मार्च) को इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने शो का एक टीजर पोस्ट किया. इस शॉर्ट क्लिप में एक शहर को लाल रंग में दिखाया गया है. यह शो हर सोमवार को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. इस पर लिखा है, "क्राइम पेट्रोल, सिटी क्राइम". कैप्शन में लिखा है, "अब शहर के हर क्राइम पर होगा कानून का कंट्रोल."

नेटफ्लिक्स पर क्राइम पेट्रोल स्ट्रीमिंग पर फैन्स का रिएक्शन

पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, "सीआईडी ​​के बाद नेटफ्लिक्स ने जीटीए 6 से पहले क्राइम पेट्रोल खरीदा है. सीआईडी ​​तक तो ठीक था लेकिन क्राइम पेट्रोल? क्यों?" एक शख्स ने पूछा, "इस स्पीड के साथ, तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी नेटफ्लिक्स पर होगा." एक कमेंट में लिखा था, "नेटफ्लिक्स पर क्या हो रहा है." एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, "नेटफ्लिक्स डेली सोप बनता जा रहा है." एक ने डिमांड की, "जब सब ला ही रहे हो तो आहट भी ले आओ." 

Advertisement

क्राइम पेट्रोल के बारे में ज्यादा जानकारी

मुंबई में सेट की गई यह क्राइम सीरीज सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लिए बनाई गई थी. 2003 में प्रीमियर हुई यह सीरीज भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली रियलिटी क्राइम टेलीविजन सीरीज है. आठवां सीजन-16 जून से 22 नवंबर, 2024 तक टेलीकास्ट हुआ. पिछले साल नौवें सीजन की अनाउंसमेंट की गई थी जिसमें अनूप सोनी होस्ट के रूप में वापस आए थे. ये शो छोटे पर्दे पर खासा पॉपुलर था और अब उम्मीद है कि इसे ओटीटी पर भी इतना प्यार मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Tamil Nadu के गांव में 150 परिवारों को वक्फ का Notice | Khabron Ki Khabar