मोहम्मद सिराज ने बताया जनई भोसले से क्या है रिश्ता, अफवाह फैलाने वालों की बोलती की बंद

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनई भोसले और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने अपने रिश्ते का सच इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को बता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज ने जनई भोसले को बताया अपनी बहन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनई भोसले के 23वें बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें से एक फोटो ऐसी थी, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और जनई भोसले एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके चलते दोनों स्टार्स चर्चा में रहे, लेकिन अब दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुलासा किया है कि मोहम्मद सिराज और जनई भोसले का क्या रिश्ता है. इसे जानने के बाद फैंस को जरुर जोर का झटका लगने वाला है क्योंकि वह दोनों की शादी करवाना चाहते थे. 

जनई भोसले ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मोहम्मद सिराज के साथ वही तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, मेरे प्यारे भाई. वहीं इस स्टोरी को रिशेयर करते हुए मोहम्मद सिराज ने भी एक प्यारा मैसेज लिखा, मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं. बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं. जैसे है चांद सितारों में. मेरी बहना है एक हजारों में. इस पोस्ट को शेयर करते ही यह साफ हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को भाई बहन मानते हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जनई ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह आशा भोसले के साथ केक काटती हुई नजर आईं. जबकि अन्य कैंडिड फोटो में वह भारती क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि क्रिकेटर को हंसते हुए देखा जा सकता है. फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस दोनों के डेटिंग के बारे में सोचने लगे. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि क्या वह शादी करने वाले हैं. 

बता दें, जनई, वह आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं. जहां वह सिंगिंग में हाथ आजमा चुके हैं तो वहीं अब द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज से फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar