भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा विश्व कप 2023 में श्रीलंका को हराकर लगातार सातवीं जीत अपने नाम की है. बोर्ड पर 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद इंडिया के गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हतोत्साहित कर दिया. इसके बाद सिलसिला तब शुरू हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने स्टंप्स के सामने पथुम निसांका को फंसाया. फिर मोहम्मद सिराज ने दो ओवर से भी कम समय में तीन विकेट ले लिए. वहीं बारी आई मोहम्मद शमी की तो उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ एक रन देकर चार विकेट ले लिए. इसके चलते श्रीलंकाई टीम केवल 29/8 पर ही सिमट कर रह गया.
फिल्मी स्टाइल में श्रीलंका वर्सेज इंडिया मैच पर रिएक्शन
विश्व कप में केवल तीन मैचों में कुल 14 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने शानदार परफॉर्म किया है. यह विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया. दरअसल, विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 45 विकेट ली है. बस फिर क्या था मैच देखते ही सोशल मीडिया पर मीम्स औऱ रिएक्शन खी बहार आ गई है.
एक यूजर ने फिल्म वेलकम में अनिल कपूर, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर का एक सीन शेयर करते हुए इंडिया वर्सेज श्रीलंका मैच का रिव्यू दिया है.
दूसरे यूजर ने लिखा, हम तो दरियां हैं , हमे अपना हुनर मालूम है. जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा.
तीसरे यूजर ने लिखा, अब्दुल सिर्फ पंचर नही बनाता 5 - 5 विकेट भी लेता है. इसके साथ इंडिया क्रिकेट टीम की फोटो भी शेयर की है.
चौथे यूजर ने शायरी के अंदाज में लिखा, आज के मैच में भारत को जिस पर नाज है उन खिलाड़ियों का नाम शमी और सिराज है. इसके अलावा एक्टर्स अली गोनी और नकुल मेहता ने भी दिवाली के पहले इस सेलिब्रेशन को लेकर बधाई दी है.