क्रिकेट के दीवाने इस फिल्म के हैं फैन, World Cup 2023 में वायरल हुए हजारों मीम्स, आपने देखे क्या

WC 2023 Memes: इंडिया-पाकिस्तान, अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान-श्रीलंका के वर्ल्डकप 2023 मैच के दौरान इस फिल्म के खूब मीम्स वायरल हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
World Cup 2023 Memes: हेरा फेरी के खूब मीम्स क्रिकेट मैच में वायरल हुए हैं
नई दिल्ली:

ICC World Cup 2023: इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो या अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच हो तो मीम्स का वायरल होना लाजिमी होता है. इसमें बॉलीवुड की फिल्मों का सीन खूब देखने को मिला है. इन्हीं में से एक फिल्म ऐसी है, जिसके हर सीन को फैंस क्रिकेट पर अपना रिएक्शन देने के लिए इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) की, जो आज भी फैंस के बीच छाई हुई रहती है. इतना ही नहीं ऑडियंस को फिर हेराफेरी 2 भी काफी पसंद आई है. वहीं फैंस बेसब्री से फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के मीम्स (Hera Pheri Memes) सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहे हैं. वहीं वर्ल्डकप 2023 (WC 2023) में फिल्म के खूब सीन्स वायरल हुए हैं, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल ही नहीं बल्कि जॉनी लीवर और राजपाल यादव का सीन है. 

मीम्स देखने के लिए क्लिक करें

बजट और कलेक्शन की बात करें तो साल 2000 में आई हेरा फेरी को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इसका बजट 7.5 करोड़ था, जिसका 17.8 करोड़ कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. वहीं साल 2006 में आई फिल्म को नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था, जिसका बजट 18 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस 69.12 कलेक्शन था. 

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ महीने हेरा फेरी की तीसरी किस्त का ऐलान हुआ था, जिसमें एक बार फिल  राजू, श्याम और बाबूराव के रोल में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आने वाले हैं. वहीं इसका निर्देशन फरहाद सामजी करने वाले हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Team India Victory Parade: Fans के हुजूम के सामने फीकी लगी समुंद्र की लहरें, खचा-खच भरा Marine Drive