करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू की एडवांस बुकिंग शुरू, जानें कितना है फिल्म का बजट और क्या है खास

Crew Budget: 'क्रू' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन संग की फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है. जानें कितना है फिल्म का बजट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crew Budget: क्रू की एडवांस बुकिंग शुरू
नई दिल्ली:

क्रू फिल्म के ट्रेलर और स्टारकास्ट को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है कि यह फिल्म कैसी होगी. फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में हैं. लेकिन मजेदार यह है कि उनके साथ फिल्म में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं. इस तरह फिल्म में एक्टिंग, कॉमेडी और मजेदार म्यूजिक का ट्रिपल छौंक लगने वाला है.'क्रू' के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद अब करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फैन्स को 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की मस्ती भरी तिकड़ी सिल्वरस्क्रीन पर देखने को मिलेगी. ऐसे में अब बिना देरी के मेकर्स ने आज फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. 'क्रू' की रिलीज सिर्फ तीन दिन दूर है और फैन्स के बीत फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

क्रू का ट्रेलर

राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनीं 'क्रू' दिलचस्प कहानी वाली फिल्म है, जिसमें कॉमेडी और गड़बड़ घोटाले का बराबर तालमेल है. यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के साथ एंटरटेन करने वाली है. फिल्म फैमिलीज के लिए परफेक्ट लंबी छुट्टी वाले वीकेंड के समय पर आ रही है. इसने सच में दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर डिमांड को बढ़ा दिया है. मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की खोल दी है. ऐसे में दर्शक फिल्म के लिए तीनों हसीनाओं के साथ 29 मार्च को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उड़ान भरने के लिए तैयार हो हैं.'क्रू' राजेश ए. कृष्णन निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की मच अवेटेड फिल्म है. क्रू फिल्म का बजट लगभग 40-50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी मायने रखता है.

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India