Crazxy Opening Box Office Collection: सोहम शाह स्टारर क्रेजी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि काफी धीमा नजर आया. लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि फिल्म ने जहां लेटेस्ट फिल्मों के शोर में अच्छी कमाई हासिल कर ली है तो वहीं अपनी पिछली फिल्म तुम्बाड़ के ओपनिंग कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. गिरीश कोहली द्वारा लिखी गई और निर्देशित की गई इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. वहीं सोहम शाह की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है.
सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की रिलीज के बीच क्रेजी ने 1 से 1.20 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की है. वहीं वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. जबकि बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म को केवल 5 करोड़ के बजट में बनाया गया है, जिसके चलते उम्मीद है कि फिल्म बजट की कमाई वसूल लेगी.
तुम्बाड़ की बात करें तो सोहम शाह की फिल्म, जो 2018 में रिलीज हुई थी. उसने 65 लाख की कमाई ओपनिंग डे पर हासिल की थी, जिसके मुकाबले क्रेजी की कमाई 53.84-84.61 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तुम्बाड़ 2024 में दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी, जिसने 5 करोड़ के बजट में 43.85 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. वहीं दर्शकों की तारीफें भी बटोरी थीं.
बता दें फिल्म क्रेजी एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है. क्रेजी सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है. ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट्स से बांधे रखने वाली है.