Crakk Box Office Collection Day 3: प्रोड्यूसर का पैसा डुबाएगी ये फिल्म, 45 करोड़ का बजट भी नहीं कर पाएगी वसूल

Crakk Box Office Collection Day 3: विद्युत जामवाल का ताबड़तोड़ एक्शन भी इस फिल्म को बचाने में नाकाम होता दिख रहा है. दो दिन के आंकड़े देखकर तो फिल्म मेकर ने पहले ही सिर पकड़ लिया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crakk Box Office Collection Day 3: क्रैक का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Crakk Box Office Collection Day 3: क्रैक नाम से आई अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई. ताबड़तोड़ एक्शन और ड्रामा के बावजूद ये फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई. फिलहाल दो दिन की जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही थियेटर्स से बाहर हो सकती है. पहले दिन यानी 23 फरवरी को क्रैक ने 4.11 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके बाद कमाई थोड़ा बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन इसके उलट सीन कुछ और ही चल निकला. दूसरे दिन फिल्म ने महज 2.15 करोड़ रुपये कमाए. अब दो दिन की कमाई 6.26 करोड़ रुपये है.

क्रैक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

तीसरे दिन यानी कि संडे की कलेक्शन से कोई खास उम्मीद नहीं है. अभी तक वो डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन जल्द ही हम इस पर आपको अपडेट करेंगे. हालांकि आर्टिकल 370 को मिल रहे प्यार को देखकर ऐसा लग रहा है कि संडे भी क्रैक के लिए हल्का ही रहा होगा. आदित्य दत्त की इस डायरेक्टोरियल डेब्यू में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं. प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म में अर्जुन रामपाल को विलेन के रूप में दिखाया गया है. ₹45 करोड़ के बजट पर बनी यह एक्शन थ्रिलर 23 फरवरी को रिलीज हुई थी. इसे अब बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' से टक्कर लेनी है.

क्रैक में विद्युत जामवाल का एक्शन नहीं कर पा रहा इंप्रेस

विद्युत ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें एक से एक धांसू एक्शन किए है. वो अपनी फिटनेस और एक्शन करने के तरीके के लिए तो तारीफ पाते हैं लेकिन एक्टिंग अभी तक वैसी नहीं कर पाए हैं जिससे जनता को उनमें वो हीरो वाली बात नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं