Crakk Box Office Collection Day 2: विद्युत जामवाल की क्रैक नहीं आई दर्शकों को पसंद! ओपनिंग के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई करेगी हैरान

Crakk Box Office Collection Day 2: विद्युत जामवाल की क्रैक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन घटता हुआ दिखा है, जो फैंस को परेशान कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Crakk Box Office Collection Day 2: क्रैक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Crakk Box Office Collection Day 2: एक्शन हीरो के नाम से मशहूर विद्युत जामवाल इस बार अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन के साथ क्रैक लेकर लौटे हैं, जिसने पहले दिन अच्छी कमाई अपने नाम की थी. लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा आधा देखने को मिला. इसके चलते सवाल उठ गया है कि क्या क्रैक दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई. वहीं यह भी देखना है कि पहले वीकेंड पर फिल्म की कितनी कमाई होती है और यामी गौतम की आर्टिकल 370 से मुकाबला कर पाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें-आपने मिस तो नहीं की प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी की ये PICS

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, क्रैक ने जहां पहले दिन 4.25 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 2.75 करोड़ तक ही पहुंच पाया. इसके चलते फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ ही दो दिन की कमाई के साथ हो पाया है. वहीं वल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ तक ही हो पाया है. आर्टिकल 370 की बात करें तो भारत में जहां फिल्म की कमाई 13 करोड़ पार है तो वहीं वर्ल्डवाइड 15 करोड़ पार होती दो दिन में दिखी है. 

क्रैक एक एक्शन स्पोर्ट्स मूवी है, जिसका निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल पहली बार पर्दे पर एक-दूसरे के आमने सामने हैं. गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर भ्रमयुगम, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और ओरु पेरु भैरवकोण जैसी फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi