साउथ सुपरस्टार 'थलाइवा' रजनीकांत साल 2025 में अपनी पहली फिल्म 'कुली' से धमाका करने के लिए तैयार हैं. फिल्म की रिलीज में अब दो हफ्ते भी नहीं बचे हैं. इस फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म की खास बात यह है कि इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी साउथ स्टाइल में एक्शन करते नजर आएंगे. मगर इससे पहले आमिर खान आज 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. इसके लिए आमिर खान लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंच चुके हैं. फिल्म मेकर्स सन पिक्चर्स ने आमिर खान के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया है.
कूली के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान
इस वीडियो में आमिर खान को कार से निकलकर एक होटल में जाते हुए देखा जा रहा है. आमिर खान अपने एवरग्रीन स्टाइल शॉर्ट कुर्ता और जींस में दिख रहे हैं. चेहरे पर हल्का बियर्ड लुक और बालों में बैंड के साथ-साथ आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. इस पोस्ट को शेयर कर मेकर्स ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मिस्टर आमिर खान पहुंच चुके हैं और अब कूली अनलीज्ड के लिए तैयार रहें'. बता दें आज कुली का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इसी की लॉन्चिंग के लिए आमिर खान पहुंचे हैं. इससे पहले मेकर्स ने आज 2 अगस्त को एक पोस्ट जारी कर बताया था कि आज कुली का ट्रेलर शाम 7 बजे जीएससी एनयू सेंट्रल में ग्रैंड लेवल पर रिलीज होगा.
फिल्म कूली के बारे में
बता दें, 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार हुई फिल्म कुली में रजनीकांत के साथ-साथ मास स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज और श्रृति हासन अहम रोल में नजर आने वाली हैं. कूली एक तमिल थ्रिलर फिल्म है, जो दुनियाभर के 100 देशों में एक साथ रिलीज होगी. इसमें आमिर खान का एक्शन कैमियो है और पूजा हेगड़े का आइटम नंबर सॉन्ग है. फिल्म की ज्यादा शूटिंग हैदराबाद और विशाखापत्तनम में हुई है. फिल्म में कोलावरी डी फेम कंपोजर अनिरुद्ध रविचंर का म्यूजिक है. फिल्म कुली आगामी 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है, जिसका बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मास एक्शन फिल्म वॉर 2 से मुकबला होगा.